Nagpur City Police Even:नागपुर सिटी पुलिस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Tiger Run 2026: नागपुर शहर पुलिस द्वारा ऑपरेशन थंडर के अंतर्गत पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल के नेतृत्व में रविवार, 25 जनवरी 2026 को ‘टाइगर रन 2026’ नामक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य संदेश ‘रन फ्रॉम ड्रग्स, रन टुवर्ड्स लाइफ’ रखा गया है, जिसका उद्देश्य समाज को सुरक्षित और नशामुक्त भविष्य की ओर प्रेरित करना है।
गत वर्ष आयोजित टाइगर रन में 15,000 से अधिक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की थी। सभी आयु वर्गों की भागीदारी से पुलिस और नागरिकों के बीच संबंध और अधिक मजबूत हुए। इसी सकारात्मक प्रतिसाद को देखते हुए वर्ष 2026 में इस कार्यक्रम को और व्यापक तथा प्रभावी स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है।
टाइगर रन 2026 में 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की दौड़ श्रेणियां रखी गई हैं, ताकि नवोदित धावकों, फिटनेस प्रेमियों और अनुभवी रनर्स सभी को भाग लेने का अवसर मिल सके। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वर्ग होंगे। इसके अलावा 16-25 वर्ष, 25-40 वर्ष, 40-60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गों के अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता में कुल 6 लाख रुपये तक के आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रत्येक दूरी और आयु वर्ग के विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़े: ‘उद्धवजी आणि पेंग्विन ला…’, चेहरे पर हंसी और 22 सेकंड का Video, नितेश राणे ने ठाकरे का ऐसे उड़ाया मजाक
यह कार्यक्रम 25 जनवरी 2026 को शिवाजी स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय, काटोल रोड, नागपुर में आयोजित होगा। ऑफलाइन पंजीकरण नजदीकी पुलिस थानों में किया जा सकता है, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण और विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिभागी tigerrun.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।