ट्रेन से जब्त सोना (फोटाे नवभारत)
RPF Seized Gold And Silver Jewellery: धनतेरस और दीपावली से पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन 12855 बिलासपुर–इतवारी एक्सप्रेस से 3 करोड़ 37 लाख 84 हजार 500 रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए।
कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो बिना किसी रसीद या दस्तावेज़ के कीमती धातु का परिवहन कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया निवासी नरेश पंजवानी (55) बताया।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उसके थैलों की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण पाए गए। यह कार्रवाई नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में गठित विशेष टास्क टीम द्वारा की गई।
एक्सप्रेस में गश्त के दौरान नागपुर आरपीएफ की स्पेशल टीम को एस6 कोच में सफर कर रहे नरेश को देखकर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर वह घबरा गया। ऐसे में उसके सामान की तलाशी ली गई तो सभी हैरान रहे गये।
यह भी पढ़ें:- महानगरों में बढ़ रहा आर्थिक खतरा, पांच साल में 30% से ज्यादा बढ़ोतरी, मुंबई टॉप पर
जांच में उसके पास से कीमती धातु जैसी सामग्री मिली जिसका कोई प्रमाणपत्र या रसीद नहीं थी। आगे की कार्रवाई में 2 किलो 683 ग्राम सोना और 7 किलो 440 ग्राम चांदी बरामद की गई। बरामद आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत 3,37,84,500 रुपये आंकी गई।
सूचना तत्काल पोस्ट प्रभारी गोंदिया और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। ट्रेन के गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर निरीक्षक कुलवंत सिंह और निरीक्षक एनपी पांडे मौके पर पहुंचे। आगे की जांच के लिए मामला डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) नागपुर रीजनल यूनिट को सौंपा गया।