(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nagpur Municipal Corporation Election: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ प्रक्रिया तो पूरी की जा रही है। नागपुर में पहली ही प्रक्रिया में प्रभाग रचना के प्रारूप में वर्ष 2017 की ‘कापी-पेस्ट’ होने के कारण चुनाव लड़ने के इच्छुकों में उत्साह की कमी दिखाई दे रही है। वर्ष 2017 में प्रस्तुत प्रारूप प्रभाग रचना पर कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिसके बाद इसे अंतिम किया गया।
अब यदि अंतिम की गई प्रभाग रचना को वर्ष 2025 में पुन: प्रारूप की तरह पेश किया जाए तो इसमें निरुत्साह होना लाजमी है। यही कारण है कि 3 दिनों के भीतर केवल एक आपत्ति दर्ज की गई है, जबकि महानगर पालिका ने मुख्यालय के साथ ही 10 जोन में आपत्तियां और सुझाव स्वीकृत करने की व्यवस्था की है।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार भले ही शुरुआती दौर में आपत्तियों की संख्या कम दिखाई दे रही हो किंतु चूंकि यह एक तरह से वर्ष 2017 की प्रतिलिपी है, ऐसे में जल्द ही आपत्तियों की बौछार होने का अनुमान भी है। बहरहाल वर्तमान में केवल लकड़गंज और मनपा मुख्यालय में एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग आपत्ति दर्ज कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें:- डायरेक्ट सेकंड ईयर इंजीनियरिंग: सबकी नजरें तीसरे राउंड पर! महाराष्ट्र में अब तक 11913 एडमिशन
प्रभाग के प्रारूप रचना पर 9 सितंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। प्रारूप योजना की घोषणा 23 अगस्त को की गई थी। शनिवार को तन्हा पोला था और रविवार को छुट्टी थी। हालांकि इन दोनों दिनों में आपत्तियों को स्वीकार करने के लिए कार्यालय खुले रखे गए थे। सोमवार को वार्ड 4 के त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने लकड़गंज जोन और सिविल लाइंस दोनों कार्यालयों में आपत्ति दर्ज की हैं।
अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज की है जिसमें बताया गया है कि प्रभाग रचना के अनुसार प्रभाग 4 में कलमना बस्ती, वांजरा बस्ती, भरतवाड़ा, नागराजनगर स्लम, गुलमोहरनगर, शिक्षक कॉलोनी, गुजराती कॉलोनी, पांडुरंगनगर, गुलशननगर, ओम साईंनगर, म्हाडा क्वार्टर, विजयनगर, धरमनगर, लक्ष्मीनगर, ठाकरे लेआउट, आभा कॉलोनी, तुकारामनगर कॉलोनी की बस्तियां शामिल हैं। 2017 में प्रभाग रचना के अनुसार इस प्रभाग में कलमना बस्ती, वांजरा, वांजरी, भरतवाड़ा, कलमना रेलवे स्टेशन क्षेत्र की बस्तियां ही शामिल थीं।