पूर्व नगरसेवक सहित 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल
Nagpur Municipal Election: महाविकास आघाड़ी और महायुति में अब तक सीट बंटवारे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की पूर्व पार्षद सैयदा बेगम निजामुद्दीन अंसारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा 13 अन्य उम्मीदवारों ने भी शनिवार को नामांकन जमा किए। अब तक कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हुई है। शुरुआती दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं और निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर नामांकन दाखिल किए हैं। शनिवार को लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमाननगर, महल, सतरंजीपुरा और लकड़गंज जोन में कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे।
पूर्व पार्षद सैयदा बेगम निजामुद्दीन अंसारी ने महल-गांधीबाग जोन के वार्ड 8-ए से कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया। इसी जोन से कांग्रेस के शेख परवेज अहमद ने वार्ड 19-डी से, जय विदर्भ पार्टी के नरेश पुंडलिक निमजे ने वार्ड 18-डी से और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के निनाद जयंत दीक्षित ने वार्ड 22-डी से नामांकन किया। लक्ष्मीनगर जोन में शिवसेना के यशवंत कचरे ने वार्ड 37 से पर्चा दाखिल किया। धरमपेठ जोन में कांग्रेस के मुन्ना वर्मा ने वार्ड 14-डी और 14-सी से नामांकन भरा, जबकि पुष्पांजलि ताकतोडे ने वार्ड 12-ए से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
ये भी पढ़े: नामांकन दाखिल करने शुभ मुहूर्त पर ‘भरोसा’, सोमवार को नागपुर जोन कार्यालयों में उमड़ेगी भीड़
सतरंजीपुरा जोन में निर्दलीय उम्मीदवार शमीमातुल कुब्रा ने वार्ड 21-सी से नामांकन दाखिल किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अविनाश पार्डीकर ने वार्ड 5-डी से, कांग्रेस के अशोक धापोडकर ने वार्ड 5-बी से पर्चा भरा। लकड़गंज जोन में तुषार मेश्राम ने वार्ड 23-ए से और निर्दलीय प्रकाश सोनटक्के ने वार्ड 25-डी से नामांकन दाखिल किया। मंगलवारी जोन में निर्दलीय उम्मीदवार अमित दुर्रानी ने वार्ड 9-डी से नामांकन किया। अब तक कुल 800 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि 6,307 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र प्राप्त किए हैं।
लकड़गंज जोन से पहली बार मैदान में उतरे युवा तुषार मेश्राम ने बताया कि वे शिव फुले शाहू अंबेडकर के विचारों को अपने साथ लेकर मैं पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक नागपुर की ओर से वार्ड 23 से चुनाव लड़ रहा हूं। नागपुर के सर्वांगीण विकास के लिए में कटिबद्ध रहुंगा।