
पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन (सौजन्य-नवभारत)
NMC Election Polling Stations: नागपुर मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम संख्या स्पष्ट होने के बाद अब चुनावी मशीनरी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार 4,004 मतदान केंद्रों पर लगभग 11,000 ईवीएम (EVM) मशीनों के इस्तेमाल होने की संभावना है। उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र पर मशीनों की संख्या निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, इस बार एक मतदान केंद्र पर 800-900 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। इसी कारण 2017 के चुनाव की तुलना में केंद्रों की संख्या 2,783 से बढ़कर 4,004 हो गई है। शहर के 38 प्रभागों के 151 पार्षदों को चुनने के लिए कुल 24,83,112 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मनपा चुनाव के मैदान में कुल 992 उम्मीदवार डटे हुए हैं। अधिकांश मतदान केंद्रों पर एक कंट्रोल यूनिट और 2 बैलेट यूनिट लगने की उम्मीद है लेकिन जिन प्रभागों में उम्मीदवारों की संख्या 12 से 15 या उससे अधिक है वहां तीसरी मशीन भी लगाई जा सकती है। कुछ प्रभागों में तो 30 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण अतिरिक्त बैलेट यूनिट की आवश्यकता पड़ेगी।
ईवीएम पर उम्मीदवारों के नामों का क्रम उनके मराठी उपनाम के वर्णानुक्रम के अनुसार तय किया जाएगा। कई उम्मीदवारों को उनके मतपत्र क्रमांक की जानकारी दे दी गई है जिसके आधार पर उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव विभाग और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा डमी मशीनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का डेमो या प्रात्यक्षिक भी दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – उत्तर नागपुर: कांग्रेस-भाजपा के बीच ‘हाथी’ की एंट्री; नितिन राऊत बनाम मिलिंद माने की साख दांव पर
बताया जाता है कि मनपा प्रशासन के पास वर्तमान में 10,965 ईवीएम उपलब्ध हैं। इन मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का काम पूरा हो चुका है और इन्हें ‘बचत भवन’ के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। चुनाव निर्णय अधिकारियों को उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर मशीनों के आवंटन का अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।






