
छात्रों को मदद (AI Generated Photo)
Nagpur MNP Scholarship Scheme: मनपा ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने हाल ही में इस योजना को मंजूरी प्रदान की। महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा मार्च 2025 में ली गई 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनपा स्कूलों के 50 मेधावी छात्रों को यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह राशि छात्रों को 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन करते समय हर वर्ष 2 किस्तों में दी जाएगी। इस निर्णय का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्ता प्राप्त करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है। यह सहायता सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालयों में पढ़ते समय कोई वित्तीय कठिनाई न आए।
मनपा आयुक्त ने पहले गुणवत्ता सूची में आए छात्रों का सत्कार करते समय उन्हें आगे की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था। आयुक्त ने अब इस आश्वासन को पूरा करते हुए महानगर पालिका के समाज विकास विभाग के माध्यम से इन 50 छात्रों को सहायता देने का निर्णय लिया है। मनपा स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आयुक्त के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी., समाज विकास उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे और शिक्षणाधिकारी साधना सयाम के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मार्च 2025 में हुई शालांत माध्यमिक परीक्षा में महानगर पालिका के स्कूलों का सफलता प्रतिशत 90.28 रहा था। पहले स्थान पर उत्तीर्ण होने वाले छात्र ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। मनपा के पास मराठी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी माध्यमों के कुल 28 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें से 11 स्कूलों में सेमी-अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा भी दी जाती है।
यह भी पढ़ें – 1800 करोड़ के लैंड स्कैम में फंसे पार्थ, बैकफुट पर अजित पवार, MVA का प्रहार, मचा सियासी तूफान!
मनपा द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपक्रम चलाए जा रहे हैं कि छात्र निजी स्कूलों की तुलना में पीछे न रहें। मनपा स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा दर बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें 4,000 रुपये वार्षिक उपस्थिति भत्ता भी दिया जा रहा है। छात्रों को अब डिजिटल बोर्ड, कम्प्यूटर लैब और साइंस लैब के माध्यम से विभिन्न प्रयोगों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण, शिक्षण महोत्सव और क्रीड़ा महोत्सव के माध्यम से छात्रों के सुप्त गुणों का विकास किया जा रहा है।






