Nar Machina Movie:नागपुर में बनी हिंदी साइंस-फिक्शन फिल्म (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Made Film: हॉलीवुड स्टाइल की हिंदी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘नर मशीना’ नागपुर के एक निर्माता द्वारा बनाई गई है। फिल्म का सुपरहीरो भगवान नरसिंह के रोबोटिक अवतार पर आधारित है, जिसे आधुनिक तकनीक और पौराणिक कल्पना के संगम के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म साइंस और फैंटेसी का अनोखा मेल है, जो दमदार विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर है।
फिल्म का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा रियल लोकेशन पर शूट किया गया है, जबकि शेष 20 प्रतिशत में हाई-एंड 3डी एनिमेशन और वीएफएक्स का उपयोग किया गया है। आमतौर पर भारत में एनिमेटेड या वीएफएक्स आधारित फिल्मों के लिए हैदराबाद या मुंबई जैसे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां बजट भी काफी अधिक होता है। लेकिन ‘नर मशीना’ के निर्माता अमित नेवले ने यह वीएफएक्स कार्य नागपुर में ही, बेहद कम बजट और फ्री सॉफ्टवेयर की मदद से सफलतापूर्वक पूरा किया है।
फिल्म की अधिकांश शूटिंग उदयपुर में की गई है। रियल शूटिंग और वीएफएक्स आधारित रोबोटिक कैरेक्टर के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास फिल्म में साफ दिखाई देता है। फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार ने किया है। इसमें क्राइम पेट्रोल फेम अभिनेता गुलशन पांडे, रोमिल शर्मा, शर्मिष्ठा, आर्या तिवारी और चाइल्ड आर्टिस्ट काव्या मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म मार्च तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
ये भी पढ़े: Maharashtra News: रितु तावड़े के प्रचार में भावुक हुए विधायक पराग शाह, बोले-यह इलाका मेरा परिवार है
फिल्म की कहानी भगवान नरसिंह के पौराणिक अवतार से प्रेरित है, जिन्हें एक आधुनिक ‘रोबोटिक अवतार’ के रूप में दर्शाया गया है। ऐसे दौर में जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन आम हो रहे हैं, नागपुर की टीम ने ‘रोबोट नरसिंह’ कैरेक्टर को पूरी तरह कस्टम डिजाइन और एनिमेट किया है। इसमें इंसानी रचनात्मकता और पारंपरिक 3डी आर्टिस्ट्री को प्राथमिकता दी गई है, ताकि सुपरहीरो को एक यूनिक और रियलिस्टिक लुक मिल सके। यह फिल्म भारतीय माइथोलॉजी और भविष्य की तकनीक का एक अनोखा सिनेमाई प्रयोग है।