
नागपुर-हैदराबाद हाइवे पर लगा 20 किमी लंबा जाम
Nagpur Farmers Protest: प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा वर्धा महामार्ग के पासोडी में मंगलवार शाम से शुरू किए गए महा एल्गार आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर यातायात 16 घंटे से अधिक समय से बाधित है। सड़क के दोनों ओर हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इस जाम के कारण समृद्धि से यात्रा करने वाले वाहन मालिकों के लिए अपने प्रारंभिक बिंदु तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। रात भर सड़क पर डेरा जमाए बैठे कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रक ड्राइवरों को परेशान किया।
वर्धा, चंद्रपुर, हैदराबाद और सोलापुर की ओर जाने वाला यातायात पिछले 16 घंटों से बाधित है। रात में पुणे जाने वाली निजी बसों को अमरावती मार्ग से भेजा गया है । मिहान के खापरी फ्लाईओवर से जामठा मैदान और जामठा से बुटीबोरी तक दोनों दिशाओं में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इस वजह से जाम में फंसे निजी वाहन, यात्री वाहन और ट्रक चालक सचमुच दहशत में हैं। दूर-दराज इलाकों में भी होटल न होने के कारण महिलाएं और बच्चे भूख-प्यास से तड़प रहे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह ज़िले में चार राजमार्गों को प्रदर्शनकारी किसानों ने लगभग जाम कर दिया है। वर्धा-चंद्रपुर के साथ-साथ यवतमाल, हैदराबाद, अमरावती और जबलपुर जाने वाली मुख्य सड़कों पर भी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। इस मार्ग पर स्थित अस्पताल दूसरे दिन भी यातायात जाम से सर्वाधिक प्रभावित रहे।
किसानों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को अवरुद्ध कर दियाpic.twitter.com/Pol6tl3kGw — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 29, 2025
यह भी पढ़ें- कौन है पुणे का इंजीनियर जुबैर? आतंकी लिंक में ATS ने किया अरेस्ट, अल-कायदा कनेक्शन की हो रही जांच
प्रहार संगठन की इस चेतावनी से चिंतित गृह मंत्रालय ने वर्धा मार्ग पर पूरी पुलिस बल तैनात कर दिया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे बुधवार को रेल यातायात भी बंद कर देंगे। पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल और जिला कलेक्टर डॉ. विपिन उतंकर सुबह ही धरना स्थल पर पहुँच गए थे।






