केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur City Development Projects: नागपुर हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के कारण आने वाले कुछ वर्षों में शहर को नया रूप मिलेगा और बुनियादी सुविधाओं में सिटी अव्वल रहेगी। जहां शहर के भीतर विकास की कई योजनाएं कार्यान्वित होंगी वहीं रिंग रोड के लिए 3,600 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने से भारी वाहनों से ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत मिलने का विश्वास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जताया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी के हाथों सोमवार को नागपुर महानगर पालिका, प्रन्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग और महारेल की कुल 2,980 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 500 से अधिक रेलवे फाटक हैं और राज्य को ‘रेलवे फाटक मुक्त महाराष्ट्र’ बनाने का संकल्प लिया गया है।
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर शहर का और विकास होगा और ‘विकसित महाराष्ट्र’ का स्वप्न पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस और केंद्रीय मंत्री गडकरी कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि मनपा में 100 और ई-बसें आने वाली हैं और 90 स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र (अर्बन प्राइमरी वेलनेस सेंटर) शुरू किए जा रहे हैं। गड्डीगोदाम चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक और हरीहर मंदिर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दौरान हरीहर मंदिर लकड़गंज फ्लाईओवर का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्र राजे भोसले, विधायक कृष्णा खोपड़े और महारेल के प्रबंध निदेशक राजेश जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं इसी मशीन से जीती हूं’, EVM पर सुप्रिया सुले ने छोड़ा राहुल गांधी का साथ, विपक्षी खेमे मची हलचल