(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nagpur Betting Fraud: सट्टेबाजी में करोड़ों रुपये कमाने का लालच देकर नागपुर के एक व्यापारी को फंसाया गया। समय-समय पर आरोपियों ने 26 लाख रुपये लिए और सारी रकम पचा ली। साइबर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में रेड्डी अन्ना बुक के संचालक, बैंक खातेधारक और मोबाइल धारक का समावेश है। छापरूनगर निवासी हिरेन भोजवानी (35) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। हिरेन किराना व्यवसायी हैं।
पुलिस के अनुसार फरवरी में हिरेन के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें ‘वेलकम टू रेड्डी अन्ना ऑनलाइन ओल्डेस्ट बुक आफ इंडिया 2010’ लिखा था। इसमें क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, हॉर्स रेस, बिनरी शेयर मार्केट और 150 विभिन्न प्रकार के कसीनो गेम खेलने की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही प्ले कसीनो वीआईपी, क्रिकबेट 99, क्लब रेड्डी बुक लाइव, 11 एक्सप्ले प्रो, लोटस 999 आदि एप्लिकेशन पर लगवाड़ी करके करोड़ रुपये कमाने की अवसर है, बताया गया। इसके बाद ठगों ने समय-समय पर हिरेन से संपर्क करके अपनी एप्लिकेशन के जरिए सट्टा लगाने को कहा। क्रिकबेट 99 विन एप्लिकेशन पर उनकी अर्जुनसीआरटी नाम से आईडी बनाई गई।
यह भी पढ़ें:- हाईराइज बिल्डिंग्स पर हाई अलर्ट! महाराष्ट्र में लागू हुए नए सुरक्षा नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
नागपुर के व्यापारी हिरेन ने पहले अपनी रकम लगाई। इसके बाद लोगों से पैसा उधार लिया। समय-समय आरोपियों ने 41 बैंक खातों में उनसे 26 लाख रुपये जमा करवाए। हिरेन को कई बार जीत भी मिली लेकिन उनके पॉइंट और पैसे आईडी में नहीं दिखाए गए। उन्होंने आरोपियों के नंबरों पर कॉल किया। आरोपी साफ मुकर गए और उन्हें धमकाने लगे। आखिर हिरेन ने साइबर पुलिस से शिकायत की। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।