नागपुर क्राइम
Nagpur Crime: नागपुर में शेयर बाजार में पैसा निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर बंटी-बबली ने लोगों को 2.37 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। सोनेगांव पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में भेंडे लेआउट, दत्तनगर निवासी प्रफुल सुधाकर चाटे (43) और अवनी प्रफुल चाटे (40) का समावेश है। गोपालनगर निवासी अमरीन चांदखान पठान (36) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रफुल और अवनी ने मिलकर महालक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस नामक फर्म खोली। इस फर्म के माध्यम से दोनों शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं। करीब 10 वर्ष पहले आरोपी प्रफुल की अमरीन से पहचान हुई थी। प्रफुल ने उसे एक कंपनी में नौकरी लगा दी थी। 1 वर्ष काम करने के बाद अमरीन ने नौकरी छोड़ दी। बाद में अमरीन को आर्थिक तंगी होने लगी।
उन्होंने दोबारा प्रफुल से संपर्क किया। प्रफुल ने उन्हें अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में पैसा निवेश करवाने पर भारी मुनाफा होने का लालच दिया। इसके बाद उनकी पहचान अवनी से हुई। अवनी ने बताया कि मनी व्यू नामक ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए जल्दी कर्ज मिल जाता है। कर्ज लेकर अमरीन ने उनकी कंपनी में 1 लाख रुपया निवेश किया। चाटे दंपति ने 1 वर्ष के भीतर 2 लाख रुपये लौटाने का आश्वासन दिया।
इस तरह अमरीन ने नवंबर 2024 तक 9.60 लाख रुपये निवेश करने दिए। इस पर प्रफुल और अवनी ने उन्हें मुनाफे के तौर पर 1.60 लाख रुपये दे दिए। इस वर्ष फरवरी महीने से आरोपियों ने अमरीन को पैसा देना बंद कर दिया। हर बार नये-नये बहाने बताने लगे। जांच-पड़ताल करने पर अमरीन को पता चला कि आरोपियों ने इसी तरह कल्पना दुबे, मिलिंद जोशी, अतुल सावरकर, सरिता मोहने, सरीन आजाद, गणेश उइके, संजय वैरागड़े, उमंग जैन और अन्य लोगों से 2.37 करोड़ रुपये का निवेश करवाया है।
यह भी पढ़ें – OYO Hotel में चल रहा था सेक्स रैकेट, नागपुर-पश्चिम बंगाल से लायी युवतियां, पुलिस ने मारा छापा
सभी की रकम डूब गई है। मामला बिगड़ते देख चाटे दंपति घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत सोनेगांव पुलिस से की। पुलिस ने धोखाधड़ी और एमपीआईडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।