नितिन गड़करी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
NMC Elections 2026: राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को होने वाले चुनावों से पहले नागपुर महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी को अपनों की ही बगावत का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस गृह क्षेत्र में कई ‘वफादार’ कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार नाम वापसी के अंतिम दिन टिकट नहीं मिलने वाले कुछ पूर्व पार्षदों ने तो नाम वापस लिए हैं किंतु कुछ वरिष्ठ नेताओं और पूर्व पार्षदों ने भी चुनाव में ताल ठोक दी है जिससे अब भाजपा की किरकिरी होती दिखाई दे रही है। पार्टी के भीतर उठी इस बगावत ने आगामी 15 जनवरी के चुनावों में भाजपा की राह को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने लंबे समय से जुड़े निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है और उनकी जगह दलबदलुओं या बाहरी लोगों को टिकट दिए हैं। इस असंतोष के कारण नागपुर में पार्टी के भीतर इस्तीफों की झड़ी लग गई है।
मनपा की कुल 151 सीटों में से भाजपा 143 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 8 सीटों पर मैदान में है। दूसरी ओर, कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के सभी 151 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार की राकांपा 90 से अधिक सीटों पर दावेदारी कर रही है।
बगावत करने वाले प्रमुख चेहरों में पूर्व महापौर अर्चना डेहनकर के पति विनायक डेहनकर शामिल हैं। उन्होंने वार्ड 17 से टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय नामांकन भरा है। उनका कहना है कि पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ता की बजाय दूसरे वार्ड से आए सदस्यों को मौका दिया जो निराशाजनक है। हालांकि उनकी पत्नी और भाजपा की राज्य पदाधिकारी अर्चना डेहनकर ने स्पष्ट किया है कि वे अपने पति का समर्थन नहीं करेंगी और केवल भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।
यह भी पढ़ें – नागपुर मनपा चुनाव: चुनावी मैदान में डटे 992 प्रत्याशी, 302 उम्मीदवारों ने वापस ली दावेदारी
सूत्रों के अनुसार इच्छुकों की ओर से भले ही अब टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी का विरोध किया जा रहा हो, किंतु भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते समय कुछ प्रभागों में स्वयं ही 2-2 के नामों की घोषणा कर दी। प्रभाग 13ब में ऋतिका मसराम और रूपाली वरठी, 18अ में सुधीर राऊत और धीरज चव्हाण को घोषित किया।
इनमें से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है जिससे आरएसएस कार्यालय के प्रभाग में ही भाजपा की बड़ी किरकिरी होती दिखाई दे रही है। इसी तरह से 22ड से श्रीकांत आगलावे और सुबोध आचार्य को टिकट दिया गया था जिसमें से सुबोध आचार्य ने नाम वापस ले लिया है। प्रभाग 31ड में मानसी शिमले और अंबिका महाडिक को टिकट घोषित किया। इसी तरह से प्रभाग 38ब में प्रतिभा राऊत और स्वप्ना हिरणवार को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था।