Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Nagpur News: अविनाश भुसारी हत्याकांड में नया खुलासा, हिरणवार गैंग के टारगेट पर थे दूसरे अपराधी, हो सकता था दंगा

कैफे संचालक अविनाश भुसारी को शूटआउट करने वाली हिरणवार गैंग के टारगेट दूसरे अपराधी थे। हिरणवार गैंग का सूत्रधार बंटी पांढराबोड़ी बस्ती से 14 अप्रैल को आंबेडकर की जयंती पर निकलने वाली रैली में शूटआउट करने वाले थे।

  • By आंचल लोखंडे
Updated On: Apr 28, 2025 | 10:33 AM

दूसरे अपराधी थे हिरणवार गैंग का 'टारगेट' (सौजन्यः सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

नागपुर: भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कैफे संचालक अविनाश भुसारी को शूटआउट करने वाली हिरणवार गैंग के टारगेट दूसरे अपराधी थे। हिरणवार गैंग का सूत्रधार बंटी पांढराबोड़ी बस्ती से 14 अप्रैल को बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर निकलने वाली रैली में प्रतिद्वंद्वी अपराधियों का शूटआउट करने वाले थे। यदि शूटआउट होता तो बेगुनाह लोगों की भी जान जा सकती थी। इसके बाद हालात पर काबू पाना मुश्किल हो सकता था।

क्राइम ब्रांच ने अविनाश भुसारी की हत्या के सूत्रधार बंटी उर्फ शैलेष उर्फ बंटी विनोद हिरणवार (31), उसके भाई अंकित उर्फ बाबू धीरज हिरणवार (22), साथी शिबू राजेश यादव (20), आदर्श उर्फ गोट्या वालके (20) और रोहित उर्फ भिक्कू राजू मेश्राम (20) काछीपुरा को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी राहुल मदने ने कार्रवाई की जानकारी दी। बंटी-बाबू ने साथियों की मदद से 14 अप्रैल की रात अविनाश की हत्या की थी। इसमें लिप्त नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश से खरीदी थी 20 गोलियां और माउजर

बंटी-बाबू और अन्य आरोपी चकमा दे रहे थे। वह हत्या के बाद भंडारा, डोंगरगढ़, दुर्ग, कोलकाता, विशाखापत्तनम तथा तिरुपति होते हुए बल्लारशाह पहुंचे थे। बल्लारशाह से ट्रेन में डोंगरगढ़ जा रहे थे। नवेगांव स्टेशन से पहले पुलिस को देखकर बंटी-बाबू चलती ट्रेन से कूद गए थे। पुलिस ने भी जान पर खेलकर उन्हें पकड़ लिया। उनका साथी शिबू पहचान में नहीं आने से डोंगरगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने डोंगरगढ़ में दबिश देकर शिबू को आदर्श और दीपू के साथ गिरफ्तार किया। बंटी-बाबू को अपने भाई पवन की हत्या का बदला लेने के लिए पांढराबोड़ी के गुप्ता और भांभोर्डे की हत्या करना था। उन्होंने महाल के ऑटो चालक साजिद से एक माह पूर्व 3 माउजर और उत्तर प्रदेश से 20 गोलियां खरीदी थीं।

रैली में फायरिंग का था प्लान

आंबेडकर जयंती पर प्रवेश गुप्ता व अन्य युवक पांढराबोड़ी से रैली निकालते हैं। इसमें प्रवेश और भांबोर्डे पूरे समय रहते हैं। उनकी पवन हत्याकांड में भूमिका है। लेकिन गुप्ता को बंटी की योजना का 2-3 दिन पूर्व पता चलते ही वह भांबोर्डे के साथ छुप गया। उनके नहीं मिलने से बंटी-बाबू साथियों के साथ उन्हें धरमपेठ में रात में ढूंढ रहे थे। उन्हें अविनाश आइसगोला खाता दिखा। बंटी-बाबू को एक वेटर से पता चला था कि अविनाश को अवि ने पवन की हत्या किए जाने का पहले से बताया था। इस खुन्नस में बंटी-बाबू ने अविनाश की हत्या की। बंटी ने उसे 4 गोलियां मारीं। पवन बाबू का सगा भाई था। इसीलिए बंटी के बाद बाबू ने भी दो फायर किए।

अपराध जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

मोबाइल-सिम बदले

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बेहद सावधानी बरती। दुर्ग से कोलकाता पहुंचते ही मोबाइल और सिम कार्ड बदल दिया। बाद में चार-पांच मर्तबा मोबाइल और सिम बदला। इसी तरह फर्जी आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया। इसके लिए पुलिस ने अलग से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बाबू का पिता धीरज अवैध साहूकारी करता है। उसके खिलाफ अवैध साहूकारी का मामला दर्ज किया जा रहा है।

गर्लफ्रेंड के पति की संदिग्ध मौत

इस प्रकरण में बंटी की गर्लफ्रेंड सिमरन को भी गिरफ्तार किया गया है। उसने बंटी को हत्या के लिए रुपए दिए थे। सिमरन सालों से बंटी के करीब है। बंटी के मकोका में जेल जाने पर उसने दूसरे युवक से शादी कर ली थी। दस माह पहले उसके पति की वाड़ी में तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मृत्यु हुई है। साजिश होने की आशंका से इस घटना की भी पुलिस जांच करने वाली है।

फायरिंग के पहले बस्ती में ‘प्रैक्टिस’

पिस्तौल और गोलियां हासिल करने के बाद बंटी-बाबू काछीपुरा और चामडिया बस्ती में ही फायरिंग की ‘प्रैक्टिस’ कर रहे थे। वह झाड़ियों और नाले में जाकर निशाना लगाते थे। आठ-दस गोलियां चलाकर उन्होंने दूर से निशाना लगाया। काछीपुरा और चामड़िया बस्ती में हिरणवार गैंग सहित कई अपराधी हैं। दोनों बस्ती बजाज नगर थाने की सीमा में हैं। उसे हिरणवार और शेखू गैंग से दुश्मनी का पता था। बंटी और शक्ति तड़ीपार होने के बावजूद बस्ती में सक्रिय थे और बजाज नगर पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोती रही।

पुलिस की भी ढिलाई

सूत्रों के अनुसार गुप्ता ने अंबाझरी पुलिस को बंटी-बाबू उसकी हत्या के लिए पिस्तौल लेकर धरमपेठ में घूमने की जानकारी दी थी। दूसरे सूत्रों ने भी हिरणवार गैंग के पांढराबोड़ी में सक्रिय होने का बताया था। इसके बाद भी अंबाझरी पुलिस ने कोई एहतियात नहीं बरता। यदि उसने तत्परता दिखाई होती तो बंटी-बाबू पकड़े जाते। अविनाश हत्याकांड में लापरवाही बरतने के लिए अंबाझरी थाने की डीबी टीम को बर्खास्त भी किया गया है।

Nagpur avinash bhusari massacre plan to fire at rally there could have been a riot after shootout

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Apr 28, 2025 | 10:33 AM

Topics:  

  • Murder
  • Nagpur Crime
  • Nagpur News
  • Nagpur Police

सम्बंधित ख़बरें

1

दिनदहाड़े कत्ल से दहला अमरावती, चार हमलावरों ने युवक को उतारा मौत के घाट

2

यहां चलेगी सोलर नाव और दिखेंगे बाघ! नागपुर के पास खुल रहा अनोखा टूरिस्ट स्पॉट, बढ़ेगा रोमांच

3

नागपुर-काटोल हाईवे निर्माण में देरी पर फटकार, हाई कोर्ट ने जांच के लिए बनाई 3 सदस्यीय समिति

4

नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा में बड़ा घोटाला? सॉफ्टवेयर कंपनी पर उठे गंभीर सवाल, छात्र परेशान

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.