
सांप का रेस्क्यू (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Local News: नागपुर में ऑटो व बाइक से सांप निकलने की दो हैरान करने वाली घटनाएं सामने आईं। छापरूनगर व ताजनगर में धामन व फुरसे सांप का सफल रेस्क्यू किया गया। छापरूनगर में एक ऑटो से सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
सांप की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सर्प मित्रों ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। गनीमत रही कि ऑटो में कोई यात्री नहीं था। सुबह करीब 9.30 बजे नीलेश मेश्राम अपना ऑटो (एमएच-49/बीटी-4159) छापरूनगर चौक के पास खड़ा कर यात्रियों का इंतजार कर रहा था।
अचानक ऑटो में एक सांप घुसता दिखाई दिया। नीलेश मेश्राम ने हेल्प फॉर एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन को सूचना दी। अंकित खलोडे, आदर्श निनावे और अविनाश खोबरागड़े ने मौके पर पहुंचकर करीब 3 फुट लंबे धामन सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें – कहां उतरेगा सदर फ्लाईओवर? इन विकल्पों पर छिड़ी बहस, नागपुर प्रोजेक्ट पर नितिन गडकरी लेंगे फैसला
नागपुर शहर में शाम 6.15 बजे के करीब ताजनगर निवासी मोहम्मद नासिर शेख अपने दोपहिया वाहन क्र. एमएच-49/बीजे-8169 से तुकड़ोजी पुतला की ओर जा रहा था। नासिर को चलती गाड़ी की हेडलाइट से सांप बाहर आता दिखाई दिया।
ऑटो चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। सूचना मिलने पर सर्प मित्र आदित्य शास्त्रकार मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शास्त्रकार ने फुरसे प्रजाति के सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।






