Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

स्वच्छ सर्वे : नागपुर ना सुधरा, ना बिगड़ा, राष्ट्रीय स्तर पर 27वें स्थान पर सिटी

Nagpur in Swachh Sarvekshan: स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में महाराष्ट्र ने भले ही 10 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए हो, लेकिन नागपुर का नाम इसमें काफी पीछे है।

  • By प्रिया जैस
Updated On: Jul 19, 2025 | 09:03 AM

स्वच्छ सर्वे में नागपुर (सौजन्य-सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

Nagpur in Swachh Sarvekshan : नागपुर सिटी में स्वच्छता के लिए भले ही कई तरह के प्रयास किए जाने का महानगर पालिका की ओर से दावा किया जा रहा हो किंतु वास्तविक रूप में जमीनी स्तर पर यह कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा देश भर के स्वच्छ शहरों के लिए जारी रैंकिंग में सिटी की स्थिति ज्यों की त्यों है। घोषित की गई रैंकिंग के अनुसार नागपुर सिटी राष्ट्रीय स्तर पर 27वें स्थान पर है।

इससे पता चलता है कि तमाम प्रयासों के बावजूद स्वच्छता में सिटी की रैंकिंग नहीं सुधर पाई। ऐसे में कद्दावार नेताओं की इस सिटी में कम से कम स्वच्छता के मामले में सिटी कब बाजी मारेगी, इस तरह से सवाल उठने लगे हैं। आश्चर्यजनक यह कि केवल 10.2 प्रतिशत अंक बढ़ने के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा अपनी पीट थपथपाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि घरों से कचरा देने पर शहर को वर्गीकरण श्रेणी में केवल 1 प्रतिशत अंक मिले जिस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।

राज्य के 10 स्वच्छ शहरों में होने का सम्मान

केंद्र सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नागपुर ने 10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में 27वां स्थान हासिल किया। नवी मुंबई, पिंपरी चिंचवड़, पुणे, ठाणे, नासिक, कल्याण डोंबिवली, छत्रपति संभाजीनगर राज्य में नागपुर से आगे हैं। निश्चित ही नागपुर ने राज्य के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में सम्मान जीता। मनपा ने शहर की स्वच्छता के लिए कई पहलुओं को लागू किया है।

यहां तक कि घरों से कचरा इकट्ठा करने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों को प्रत्येक पांच जोनों की जिम्मेदारी दी है। इसके बावजूद घरों से कचरा इकट्ठा करने के लिए केवल 30 प्रतिशत अंक मिले हैं जिससे अब कम्पनियों की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं जबकि महानगर पालिका की ओर से इन कम्पनियों को करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है।

कचरा मुक्त सिटी में फिसड्डी

यह रैंकिंग चार चरणों में किए गए अलग-अलग सर्वेक्षणों के ज़रिए तय की गई। इसमें 10,000 अंकों में से कचरा संग्रहण, पृथक्करण, तालाबों की सफ़ाई, कचरे का निपटारा, डस्टबीन का इस्तेमाल, बाज़ार, बस्तियों की सफ़ाई और शौचालयों की सफ़ाई पर अंक दिए गए। 2500 अंकों में से खुले में शौच मुक्त शहर और कचरा मुक्त शहर पर अंक दिए गए। खुले में शौच मुक्त शहर की श्रेणी में नागपुर अच्छी स्थिति में है लेकिन कचरा मुक्त शहर के मामले में यह ‘शून्य’ दिखा रहा है।

इस तरह है रिपोर्ट कार्ड

  • घर-घर कचरा संग्रहण: 30%
  • घनकचरा वर्गीकरण : 1%
  • घनकचरा निपटारा : 100%
  • डस्टबिन की उपलब्धता : 81%
  • बस्तियों की स्वच्छता : 100%
  • बाजार की स्वच्छता : 100%
  • तालाबों की स्वच्छता : 100%
  • शौचालय की सफाई : 80%

स्कोर: 12,500 में से 9,328 (74.6%)

पिछले वर्ष के अंक: 9,500 में से 6163 (64.8%)

यह भी पढ़ें – स्वच्छता सर्वे 2024 में महाराष्ट्र ने मारी बाजी, हासिल किए 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

संतोषजनक है स्कोर

पिछले वर्ष स्वच्छता को लेकर चलाए गए प्रयासों और अभियानों के कारण मनपा ने 27वां स्थान बरकरार रखा है। पिछले वर्ष की तुलना में यह स्कोर संतोषजनक है। कचरा विलगीकरण और घरेलू कचरा संग्रहण में निश्चित रूप से सुधार की आवश्यकता है। आने वाले वर्ष में इन दोनों पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करके नागपुर शहर को शीर्ष 10 में लाने का प्रयास किया जाएगा।

  • राजेश भगत, उपायुक्त, घनकचरा प्रबंधन विभाग, मनपा

संदेहास्पद है केंद्र सरकार की मूल्यांकन प्रणाली

इस साल नागपुर का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा है। पिछले साल नागपुर को 9500 में से 6164 अंक मिले थे। कुल अंकों का प्रतिशत 64.8% था। इस साल नागपुर को 12500 में से 9328 अंक मिले हैं। कुल अंकों का प्रतिशत 74.6% है। हैरानी की बात यह कि घरों से कचरा अलग करने की श्रेणी में सिर्फ़ 1% अंक और घर-घर कचरा संग्रहण की श्रेणी में 30% अंक मिले। इससे मूल्यांकन और अंक देने की प्रणाली पर सवाल उठते हैं। मनपा को इन दोनों श्रेणियों में इस प्रणाली को चुनौती देनी चाहिए।

  • कौस्तभ चटर्जी, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत अभियान, नागपुर

इस साल प्रश बढ़कर 74.6 हुआ

स्वच्छता सर्वेक्षण में नागपुर महानगर पालिका को इस साल 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 27वां स्थान मिला है। इस साल मनपा को कुल 12,500 में से 9,328 अंक मिले हैं। पिछले साल नागपुर को 9,500 में से 6,164 अंक मिले थे। यानी कुल अंकों का प्रतिशत 64.8 प्रतिशत था। इसकी तुलना में इस साल प्रतिशत बढ़कर 74.6 हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के कुछ मापदंडों में शहर के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।

मनपा द्वारा सीएंडडी अपशिष्ट, संपीड़ित बायोगैस परियोजना, बायोमाइनिंग परियोजना जैसी विभिन्न परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं। स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता, स्वच्छ बाज़ार, इको ब्रिक्स समेत विभिन्न स्कूलों में जनजागृति का काम किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में नागपुर की रैंकिंग बढ़ाने के लिए मनपा भविष्य में और भी बेहतर प्रयास करेगी।

  • डॉ. अभिजीत चौधरी, मनपा आयुक्त

Nagpur at 27th place in national level swachh survey 2024

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jul 18, 2025 | 08:23 AM

Topics:  

  • Maharashtra News
  • Nagpur News
  • Swachh Survekshan

सम्बंधित ख़बरें

1

TET अनिवार्यता से महाराष्ट्र में हड़कंप! 1500 स्कूल बंद, शिक्षक पर सड़कों, 10 दिसंबर को महा आंदोलन

2

राहुल गांधी के समर्थन में उतरीं प्रियंका चतुर्वेदी, मोदी सरकार पर लगाया लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप

3

जालना के कौचलवाड़ी गांव में अवैध भांग की खेती का खुलासा, 1 करोड़ रुपये के पौधे जब्त

4

रेलवे लाइन बनी मौत का जाल: चंद्रपुर में 1 दिन में गई सांभर, चीतल व साही सहित कई वन्यजीवों कि जानें

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.