राज ठाकरे के साथ राजू उंबरकर (सौजन्य-एक्स)
Yavatmal News: यवतमाल जिले में शिबला- वणी और वणी- नांदेपेरा मार्ग के सीमेंट कंक्रीटीकरण कार्य को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के स्थानीय नेता राजू उंबरकर पर फिरौती का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर निवासी योगेश जयंत मामीडवार (33) ने शिकायत दर्ज कराई है।
उनके पिता जयंत मामीडवार की गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी को उक्त दोनों मार्गों के सीमेंट कंक्रीटीकरण का काम शासन से प्राप्त हुआ था। यह काम पिछले सात महीनों से जारी है। शिकायत में बताया गया है कि 17 सितंबर को काम के दौरान राजू उंबरकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
अगले दिन यानी 18 सितंबर को कंपनी के मैनेजर अजय हिंगाने ने चंद्रपुर जाकर पूरी घटना की जानकारी कंपनी संचालक जयंत मामीडवार को दी। उसी दिन दोपहर में जयंत मामीडवार वणी आए, जहां उंबरकर ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। चर्चा के बाद उन्होंने मैनेजर को बाहर भेज दिया और सीधे मामीडवार से 4 प्रतिशत रकम यानी करीब 9 करोड़ 5 लाख रुपये की मांग की।
यह भी पढ़ें – वंजारी का चक्रव्यूह तोड़ने का प्रयास करेगी भाजपा, स्नातक चुनाव के बदलेंगे समीकरण! पंजीयन पर जोर
मामीडवार का आरोप है कि उसी समय उन्होंने अपने साथ लाए हुए 10 लाख रुपये उंबरकर को सौंप दिए। इसके बावजूद उंबरकर के कार्यकर्ता लगातार धमकियां दे रहे हैं। शिकायत के आधार पर वणी पुलिस थाने में राजू उंबरकर के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।