नागपुर. मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. इस बात की प्रशंसा राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने मुक्त कंठ से की. उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो परियोजना से शहर में यातायात की भीड़ से नागरिकों को राहत मिलेगी.
पवार ने हाल ही में महा मेट्रो की पुणे परियोजना का दौरा किया. उन्होंने दीक्षित से चर्चा की और नागपुर व पुणे मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत जानकारी ली. पवार ने कहा कि मैंने पहली बार पुणे मेट्रो से यात्रा की. इस दौरान मुझे बेहद खुशी मिली है. पुणे शहर में जल्द ही मेट्रो चलेगी और रोजाना यात्रा करने वाले नागरिकों को इसका भारी लाभ मिलेगा. किफायत दर पर सुरक्षित यातायात का मेट्रो ट्रेन एक मात्र साधन है.
मेट्रो सेवा परिवहन का सबसे अच्छा साधन है और यह यातायात की समस्या का एक बहुत ही उपयोगी समाधान है. उल्लेखनीय है कि महा मेट्रो की नागपुर और पुणे मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण जोरों पर है और नागपुर मेट्रो रेल परियोजना का काम शीघ्र ही पूरा होने वाला है. जल्द ही कामठी और सेंट्रल एवेन्यू रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.