Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

36 वर्षीय महिला हुई 21 बार गर्भवती, मेलघाट कुपोषण पर चर्चा में वस्तुस्थिति उजागर

Child Mortality Maharashtra: महाराष्ट्र विधान परिषद में मेलघाट कुपोषण पर उठी गर्म चर्चा के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि एक 36 वर्षीय महिला 21 बार गर्भवती हुई।

  • By आंचल लोखंडे
Updated On: Dec 12, 2025 | 09:04 PM

36 वर्षीय महिला हुई 21 बार गर्भवती (सौजन्यः सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

Melghat Malnutrition: विधान परिषद में विपक्ष की सदस्य उमा खापरे, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड आदि ने राज्य के दुर्गम मेलघाट क्षेत्र में बीते पाँच महीनों में शून्य से छह महीने के 65 बच्चों की कुपोषण से हुई मौतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने भी इस प्रकरण में सरकार की कड़ी आलोचना की है और संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों को तलब किया है। यह मुद्दा ‘आधे घंटे की चर्चा’ के दौरान उठाया गया। दरेकर ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में 14 वर्षीय बच्ची की शादी की घटना सामने आई और उसका बच्चा कुपोषण का शिकार हुआ।

राज्यमंत्री मेघना बोर्डेकर ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं की मौत का कारण केवल कुपोषण नहीं बल्कि कई अन्य कारण भी हैं। मेलघाट आदिवासी क्षेत्र में अंधविश्वास बड़ी समस्या है, जहाँ यह मामला सामने आया कि एक 36 वर्षीय महिला 21 बार गर्भवती रही। उन्होंने दुर्गम इलाकों में जागरूकता अभियान की आवश्यकता बताई। बोर्डेकर ने बताया कि कुल 78 बच्चों की मृत्यु हुई, जिसमें से 49 मेलघाट और 29 अन्य क्षेत्रों के हैं। इन मौतों का कारण केवल कुपोषण नहीं, बल्कि बेहद कम वजन जैसे कई अन्य स्वास्थ्य कारण भी रहे।

करोड़ों खर्च, फिर भी प्रशासन उदासीन

सदस्यों ने कहा कि मेलघाट सहित राज्य के अन्य हिस्सों में कुपोषण, मातृ एवं बाल मृत्यु, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति चिंताजनक है। उनका आरोप था कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण कोई ठोस सुधार नहीं हो रहा। मेलघाट के अस्पतालों, प्रसूति केंद्रों और शौचालयों की स्थिति अत्यंत खराब बताई गई।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए मिलने वाले अनुदान में भी भ्रष्टाचार होता है, और आश्रमशाला के छात्रों को उचित भोजन की जगह कच्चा चावल दिया जाता है। अभी भी मेलघाट में बाल मृत्यु, मातृ मृत्यु और गर्भस्थ शिशु मृत्यु की घटनाएँ जारी हैं। कई बार समितियाँ बनीं, रिपोर्टें आईं, लेकिन उनकी सिफ़ारिशों का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ। गर्भवती महिलाओं को प्रति लाभार्थी मात्र 45 रुपये का आहार दिया जाता है, जिसे बढ़ाने की माँग की गई।

3 विभागों की संयुक्त समिति बनेगी : तटकरे

महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने सदन में घोषणा की कि आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण और बाल मृत्यु रोकने के लिए महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य तथा आदिवासी विकास-इन तीनों विभागों की संयुक्त समन्वय समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “कुपोषण से एक भी बालक की मृत्यु न हो”, इसके लिए सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़े: Nagpur News: छत्रपतिनगर की सड़कों की दुर्दशा, दुर्गंध का साम्राज्य, नागरिकों में रोष

उन्होंने बताया कि राज्य में तीव्र कुपोषित बच्चों की संख्या 2019–20 के 246 से घटकर 2025–26 में 97 रह गई है। 2024 में तीव्र कुपोषित बच्चों का प्रतिशत 0.79 था, जो 2025 में घटकर 0.41 प्रतिशत हो गया है। मुख्यमंत्री के 100 दिन के कार्यक्रम में भी कुपोषण-मुक्ति को विशेष प्राथमिकता दी गई है। राज्यमंत्री बोर्डेकर ने बताया कि 42,602 गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाल मृत्यु के लिए केवल कुपोषण ही नहीं, बल्कि कई अन्य चिकित्सीय कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

Melghat child malnutrition 21 pregnancies case maharashtra

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Dec 12, 2025 | 09:04 PM

Topics:  

  • Aditi Tatkare
  • Amravati
  • Maharashtra
  • Maharashtra Legislative Assembly Session
  • Nagpur News

सम्बंधित ख़बरें

1

35 साल बाद जागी सरकार, भाईंदर की श्रद्धा सोसायटी को नोटिस, 7 दिन में दस्तावेज़ नहीं दिए तो कार्रवाई

2

बीड में हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बचाया गया, दो भारी वाहनों में लगी थी आग

3

तलाठी कार्यालय के बाहर ताला… अंदर कर्मचारी काम में व्यस्त! नागरिकों में रोष, पुलिस ने खुलवाया ताला

4

Nagpur News: छत्रपतिनगर की सड़कों की दुर्दशा, दुर्गंध का साम्राज्य, नागरिकों में रोष

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.