NMC आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिए निर्देश।
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ सभी जोन के सहायक आयुक्तों को जनता से मिलना अनिवार्य रहेगा। सरकार के शुरुआती 100 दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार और प्रशासन के लिए कुछ जिम्मेदारियां तय की गई हैं, जिसका क्रियान्वयन हो रहा है। बुधवार को मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों को जनता से बाध्य तरीके से मिलने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मनपा आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सोमवार और शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक मिलेंगे। आयुक्त के इस निर्देश को लेकर अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर ने बताया कि मुख्यालय में बैठने वाले प्रमुख अधिकारियों के साथ सभी जोन अधिकारी उसी दिन और समय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे।
इसी बैठक में आयुक्त ने सीएम के सात सूत्री कार्यक्रम का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया। सीएम के निर्देश पर जनता को सुविधा मिले, इसे लेकर मनपा प्रशासन ने कई तरह के कार्यक्रम तय किए हैं, जिसकी जानकारी अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर ने दी। मनपा प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर मनपा जनता को सहूलियतें दिए जाने को लेकर जो भी कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, वे अब आगे भी जारी रहेंगे।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…