मनचले की जमकर हुई धुनाई,बच्चियों से करता था छेड़खानी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Khaparkheda News: खापरखेड़ा परिसर में छोटी बच्चियों से छेड़खानी करने वाले एक मनचले को नागरिकों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपी विष्णु शंकर वंजाल (56), खापरखेड़ा निवासी बताया गया है। विष्णु पेंटिंग का काम करता है। वह पहले भी परिसर में रहने वाली लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर चुका है।
सोमवार को परिसर में रहने वाली 10 वर्षीय बालिका अपनी सहेली के साथ सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी। रास्ते में विष्णु ने उसे रोक लिया, उसका हाथ पकड़कर सड़क किनारे ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक परिचित नागरिक ने उसकी घिनौनी करतूत देख ली।
विष्णु की हरकतों से लोग पहले से ही वाकिफ थे। उस व्यक्ति ने तुरंत बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साए नागरिकों ने विष्णु की जमकर पिटाई कर दी।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, विष्णु पहले भी तीन लड़कियों के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन हर बार परिजनों द्वारा माफी मांगने के बाद किसी ने शिकायत नहीं की। इससे उसकी हिम्मत बढ़ती गई। इस बार नागरिकों ने उसे सबक सिखाने में देर नहीं की।
ये भी पढ़े: घरों का गंदा पानी सड़क पर,आवागमन में कठिनाई, बीमारियों का बढ़ता संक्रमण
घटना की जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर आशीष कोहले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विष्णु को हिरासत में लेकर थाने ले जाया। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समय पर पुलिस के पहुंच जाने से विष्णु की जान बच गई, अन्यथा गुस्साए लोग उसे जान से मारने पर उतारू थे।