मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wainganga Nalganga River Linking Project: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से विदर्भ और मराठवाड़ा का जल संकट दूर करने के साथ-साथ खेती के लिए स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। प्रोजेक्ट के संदर्भ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बैठक ली।
सीएम फडणवीस ने प्रकल्प का डीपीआर 15 अक्टूबर तक सरकार के समक्ष पेश करने का निर्देश संबंधित अधकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से इस प्रकल्प के लिए 25 फीसदी निधि की मांग की जाएगी। राज्य सरकार भी निधि उपलब्ध कराएगी।
बैठक में जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन, जल संपदा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कपूर, नियोजन विभाग के प्रधान सचिव सौरभ विजय, जल संपदा विभाग के सचिव संजय बेलसरे, विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल के कार्यकारी निदेशक राजेश सोनटक्के, गोसीखुर्द परियोजना के मुख्य अभियंता संजय गवली, अधीक्षक अभियंता महादेव कदम, पाटबंधारे परियोजना अन्वेषण मंडल अमरावती के अधीक्षक अभियंता योगेश दाभाडे, कार्यकारी अभियंता जितेंद्र तुरखेडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम फडणवीस ने कहा कि डीपीआर की जांच राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति से करवाकर 15 अक्टूबर तक पेश करें। साथ ही इस प्रोजेक्ट के लिए समयबद्ध योजना बनाकर तेजी से आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजकर लागत की कम से कम 25 प्रतिशत निधि केंद्र से मिले यह प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- MVA में LOP के लिए मचेगा घमासान! कांग्रेस ने शुरू की लॉबिंग, ठाकरे को किया दरकिनार
उन्होंने कहा कि परियोजना के पहले चरण में गोसीखुर्द से निम्न वर्धा तक सर्वेक्षण कार्य समय पर पूरा हो चुका है। आगे के कार्यों के लिए पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त कर परियोजना का पहला चरण तुरंत शुरू किया जाना चाहिए।