नगर परिषद चुनाव (फाइल फोटो)
Nagar Parishad Election 2025 Voting: नागपुर जिले की 4 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में 9 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। कामठी नगर परिषद में 6 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 दिसंबर को होने वाले चुनावों की मतदान तैयारियों तथा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
जिले में कामठी की 3 सीटों, नरखेड़ की 3 सीटों, रामटेक की 1 सीट और कोंढाली की 2 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं सभी 27 नगर पंचायतों और नगर परिषदों के लिए 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। आयोग ने मतगणना की तैयारियों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। 27 स्ट्रॉन्ग रूमों में 314 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रविवार को सभी 27 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित किये जाएंगे।
यवतमाल नगर पालिका चुनाव अब बिल्कुल करीब आ गया है। 20 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 19 दिसंबर की रात 10 बजे तक जोरदार चुनाव प्रचार चलता रहा। इस चुनाव के लिए यवतमाल शहर में कुल 248 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
कुल 2 लाख 32 हजार 315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया के लिए 1200 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मतदान केंद्राध्यक्षों व कर्मचारियों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। 19 दिसंबर को सभी मतदान दलों को शासकीय तंत्रनिकेतन से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों को केंद्र में रखते हुए देवली नगर परिषद के अध्यक्ष एवं 20 सदस्यों के साथ-साथ हिंगनघाट के 3, वर्धा और पुलगांव के प्रत्येकी 2 सदस्य पदों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। शुक्रवार 19 दिसंबर को कुल 47 मतदान केंद्रों पर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां पहुंच गई।
स्थानीय नगर परिषद के 2 दिसंबर को हुए आम चुनाव के दौरान 3 प्रभागों की 3 पार्षद सीट को लेकर न्यायालय में अपील दाखिल किए जाने से प्रभाग क्र. 10 अ, 11 ब और 17 ब इन तीन प्रभागों की तीन सीट के चुनाव स्थगित कर आगे बढ़ा दिए गए थे। जिसके बाद नये चुनाव कार्यक्रम अनुसार 20 दिसंबर को कामठी नगर परिषद की इन तीन सीटों के चुनाव होने हैं। शनिवार को इन तीन पार्षद पद की सीटों के चुनाव हेतु मतदान सुबह 7.30 बजे से चुनाव विभाग द्वारा कराए जाएंगे।
गोंदिया व तिरोड़ा नगर परिषद तथा सालेकसा-गोरेगांव नगर पंचायत के नगराध्यक्ष पद के लिए 27 तथा 98 पार्षद पदों के लिए 457 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। शेष 4 प्रभागों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 21 दिसंबर को होगा। चारों प्रभागों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
नगर परिषद सार्वत्रिक चुनाव–2025 के संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 20 दिसंबर को गड़चिरोली जिले के कुल 4 प्रभागों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इसमें गड़चिरोली नगर परिषद के 3 तथा आरमोरी नगर परिषद के 1 प्रभाग का समावेश है। इस चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में कुल 12 हजार 592 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले है।
घुग्घुस नगर परिषद में कुल मतदाताओं की संख्या 32545 है। यह मतदाता घुग्घुस के कुल 11 प्रभागों से 22 सदस्य तथा एक नगराध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। घुग्घुस नगर परिषद में चुनकर दिए जाने वाले सदस्यों की संख्या 22 है तथा इसके लिए कुल 145 प्रत्याशी मैदान में है। इस चुनाव के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार जारी था। घुग्घुस के नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है।
यह भी पढ़ें – 4000 करोड़ का बैंक घोटाला! चंद्रपुर में I&CI की छापेमारी से हड़कंप, 7 लाख फर्जी ट्रांजेक्शन उजागर
भंडारा नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 12 अ और 15 अ की दो सीटों के लिए शनिवार 20 दिसंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कुल 9 मतदान केंद्रों पर कड़े सुरक्षा घेरे में वोट डाले जाएंगे। दोनों प्रभागों के कुल 8,107 मतदाता आज 8 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल 9 बूथ (मतदान केंद्र) बनाए गए हैं।
अमरावती जिले की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 20 दिसंबर मतदान हो रहा है। जबकि रविवार 21 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। वर्षों बाद हो रहे इन नगरपालिका, नगर पंचायत चुनावों से जिले का राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। शनिवार को अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद सहित अचलपुर, दर्यापुर, वरुड़ और धारणी नगर पंचायत में मतदान पर सभी की नजरें टिकी हैं।
वाशिम जिले के वाशिम नगर परिषद और रिसोड नगर परिषद के 2 प्रभागों के लिए शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में वाशिम नगर परिषद अध्यक्ष पद के साथ 16 प्रभागों के 32 सदस्य चुने जाएंगे।
इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। वाशिम नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि पार्षद पद के लिए 170 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।