नागपुर में भारी बारिश की चेतावनी (सौजन्य-IANS)
Nagpur Monsoon Update: सिटी में मंगलवार को सुबह से ही बदराया मौसम बना रहा। बीच में धूप भी निकली लेकिन शाम से मौसम बदल गया। दोपहर 4 बजे के करीब बादलों ने बरसना शुरू किया। उसके बाद कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने सिटी में 24 से 26 जुलाई तक 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
जिले में भी 22 से 26 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को सिटी का अधिकतम तापमान 32.6 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1.9 डिसे दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिसे दर्ज हुआ जो औसत से 1.6 डिग्री अधिक रहा। मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। दिनभर उमसभरी गर्मी से दोपहर 4 बजे के बाद बारिश ने राहत दी।
नागपुर में 28 जुलाई तक हर दिन बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है। 23 जुलाई को बदराया मौसम बना रहेगा। कुछ स्पैल की हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 24 से 26 जुलाई तक हैवी रेन हो सकती है। 27 व 28 जुलाई को भी शहर में बारिश के आसार हैं। इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24-25 डिसे तक रहने की संभावना विभाग ने जताई है।
इधर, जिला प्रशासन ने ग्रामीण भागों में 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते नागरिकों से सतर्कता की अपील की है। मौसम विभाग ने बिजली की कड़क व बादलों की गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 23, 24 और 26 जुलाई को जिले में येलो अलर्ट और 25 जुलाई को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – पश्चिमी विदर्भ में भारी बारिश! लगातार वर्षा से कई जिलों में बाढ़; 2 लोगों की मौत
प्रशासन ने नदी, नालों के किनारे निचले स्थानों पर रहने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही बिजली की कड़कड़ाहट व बादलों के गर्जन के समय बिजली उपकरण बंद रखने, खेतों में काम नहीं करने, बिजली के पोल, वृक्षों के नीचे खड़े नहीं रहने की अपील की गई है। किसी भी तरह आपदा के समय जिला नियंत्रण कक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय से फोन क्रमांक 0712-2562668 से संपर्क किया जा सकता है।