सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- ANI)
IMD Weather Update: देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। मंगलवार को जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण लुटियंस दिल्ली में भी पानी भर गया। इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। यानी बारिश की मात्रा काफी अच्छी होगी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो सकता है। तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी था। सूबे की कई नदियां विकराल रूप धारण कर चुकी थीं। जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित था। लेकिन मंगलवार को यहां बारिश नहीं हुई। वहीं, बुधवार को भी राज्य में बारिश के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। जिसके चलते लोगों को राहत मिली है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को पहाड़ी राज्यों और उसके आस-पास के प्रदेशों में भी बहुत भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों, असम और मेघालय भी ऑरेंज अलर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विदर्भ में भारी बारिश! लगातार वर्षा से कई जिलों में बाढ़; 2 लोगों की मौत
जिन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बिहार, छत्तीसगढ़ मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के साथ तेलंगाना भी शामिल है। इन सभी राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अन्य राज्यों की बात करें तो स्काईमेट के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा के दक्षिणी तट और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है।