अधिकारी को नोटिस तक नहीं
Godhni Nagar Panchayat Election: नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के दौरान जिले के कई मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं। गोधनी रेलवे नगर पंचायत के प्रभाग क्रमांक 6 पिटेसुर के बूथ क्रमांक 6/1 और 6/2 पर लगभग 150 मतदाताओं के नाम वाली पूरक सूची उपलब्ध ही नहीं थी, जिसके कारण मतदाताओं को नाम न होने की बात कहकर वापस लौटाया जा रहा था।
यह जानकारी मिलने के बाद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुंदा राऊत मौके पर पहुंचीं और ड्यूटी पर तैनात सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी सचिन शिंदे से जवाब-तलब किया। राऊत के अनुसार, अधिकारी ने गलती स्वीकार की और दोपहर करीब 3 बजे पूरक सूची उपलब्ध कराई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से वंचित किए जाने का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारी के निलंबन की मांग की थी।
मामला शांत हो चुका था, लेकिन दो दिन बाद देर रात 1 बजे प्रशासन द्वारा राऊत पर अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए मानकापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। राऊत ने इसे “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” जैसा कदम बताया और कहा कि गलती स्वीकार करने वाले अधिकारी को अभी तक नोटिस तक जारी नहीं किया गया, जबकि मतदाताओं के अधिकार की आवाज उठाने पर उन पर मामला दर्ज कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई ऊपरी दबाव में की गई।
ये भी पढ़े: पति ने तलाक से किया इनकार…पत्नी ने रच दी खौफनाक साजिश! ठाणे पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुंदा राऊत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव निर्णय अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारी पर तुरंत मामला दर्ज कर निलंबन करने की मांग की। उनका कहना है कि सुबह 7:30 से दोपहर 3 बजे के बीच पूरक सूची में दर्ज मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया, इसके बावजूद तीन दिन बीतने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।