दुरंतो में मचा हड़कंप (सौजन्य-नवभारत)
Duronto Express: मुंबई से नागपुर की ओर आने वाली ट्रेन 12289 दुरंतो एक्सप्रेस में मंगलवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक कोच बी-1 में लगे फायर अलार्म ने जोर से आवाज करना शुरू कर दिया। अलार्म बजते ही यात्रियों में खलबली मच गई। कोई बैग उठाकर दरवाजे की ओर दौड़ा तो कुछ यात्रियों ने तो ट्रेन से कूदने तक की तैयारी कर ली थी।
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त की है, जब ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन के पास पहुंच रही थी। इसी बीच उक्त कोच में लगा फायर अलार्म बजने लगा। जैसे ही अलार्म बजा, ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। लगभग 15 से 20 मिनट तक रेलवे स्टाफ और टेक्निकल टीम ने पूरे कोच की जांच-पड़ताल की।
इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि न तो कहीं आग लगी थी और न ही कोई तकनीकी खराबी थी। असल वजह निकली किसी यात्री द्वारा चुपके से जलाई गई सिगरेट या बीड़ी का धुआं। यही धुआं डिटेक्टर ने पकड़ लिया और अलार्म बज गया। रेलवे अधिकारियों ने राहत की खबर दी कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई अनहोनी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें – तेंदुए के आतंक से दहला दाभा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, वन विभाग सुस्त! VIDEO
हालांकि यात्रियों ने इस हरकत पर नाराजगी जताई और उस ‘सिगरेटबाज’ की तलाश भी शुरू हो गई जिसकी वजह से यह हंगामा खड़ा हुआ। रेल प्रशासन ने साफ किया है कि ट्रेन में धूम्रपान करना सख्त वर्जित है और दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।