
बच्चू कडू के 60 समर्थकों पर FIR दर्ज
Case Filed Against Supporters Of Bacchu Kadu: किसानों की कर्जमाफी और अन्य मांगों को लेकर पूर्व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के नेतृत्व में निकाले गए ‘महाएल्गार ट्रैक्टर मोर्चा’ के दौरान नागपुर के बूटीबोरी फ्लाईओवर पर किए गए धरना आंदोलन से यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। इस मामले में बूटीबोरी पुलिस ने बच्चू कडू के 60 समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, जिन समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें धर्मराज इचकाटे, योगेश सातपुते, कमलाकर अवचट, मनाल सराटे, कैलास मडावी, अमोल धुर्वे और अन्य शामिल हैं. यह मामला हेड कॉन्स्टेबल अरविंद रतनजी चव्हाण (35) की शिकायत पर दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर को कर्जमाफी और अन्य मांगों को लेकर किसान, दिव्यांग, चरवाहे, मच्छीमार और श्रमिकों ने बच्चू कडू के नेतृत्व में वर्धा से हिंगना के परसोडी तक ट्रैक्टर मोर्चा निकाला था। दोपहर करीब 12.30 बजे मोर्चा बुटीबोरी पहुंचा। समर्थकों ने बच्चू कडू का स्वागत किया जिसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर स्थित बुटीबोरी पुलिस स्टेशन के सामने फ्लाईओवर पर समर्थकों ने धरना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : CM फडणवीस की पहल से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, MSEDCL ने एफएसी किया शून्य
प्रदर्शनकारियों ने दोनों दिशाओं की सड़कें जामकर नारेबाजी की। जिससे घंटों तक यातायात ठप रहा। पुलिस ने आंदोलन का वीडियो रिकॉर्डिंग किया और जांच में यह पुष्टि हुई कि उक्त सभी समर्थक इस चक्काजाम में सक्रिय रूप से शामिल थे। इसके बाद रविवार रात बूटीबोरी पुलिस ने 60 समर्थकों के खिलाफ फौजदारी कानून अधिनियम 1932, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






