ईवीएम मशीन (सौजन्य-IANS)
Maharashtra Local Body Elections: जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के लिए सर्कल रचना और आरक्षण तय हो गया है। इसके लिए जल्द ही आचार संहिता लागू होने की संभावना है। प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावों के लिए ईवीएम की जरूरत होगी और सूत्रों के अनुसार नागपुर के लिए भंडारा जिले से ईवीएम मंगवाई जाएंगी।
नागपुर जिला परिषद की 57 और पंचायत समिति की 114 सीटों के लिए चुनाव होंगे। जनवरी में मतदान होने की संभावना है। इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है। स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग उठाई गई थी लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है।
इस चुनाव के लिए लगभग 2,500 ईवीएम मशीनों की आवश्यकता होने की संभावना है। प्रशासन के पास 3,426 बैलेट यूनिट (बीयू) हैं और निरीक्षण के बाद इनमें से 2070 मशीनें उपयुक्त पाई गईं। इसी तरह 2,234 कंट्रोल यूनिट (सीयू) हैं और निरीक्षण के बाद इनमें से 1,933 मशीनें उपयुक्त पाई गईं। चुनाव के लिए और मशीनों की आवश्यकता होगी। चुनाव के लिए कम ईवीएम मशीनें हैं।
यह भी पढ़ें – Gold-Silver: सोने में 6,700 और चांदी में 10,700 की भारी गिरावट! निवेशकों के लिए क्या है अगला कदम?
इसलिए जिस जिले में चुनाव नहीं हैं, वहां से मशीनें ली जाएंगी। सूत्रों के अनुसार भंडारा और गोंदिया जिलों में चुनाव नहीं हैं। इसलिए संबंधित जिलों की ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। भंडारा जिले से ईवीएम नागपुर जिले में आएंगी। भंडारा जिले से 350 ईवीएम लाने की संभावना है। इसके अलावा कुछ ईवीएम मशीनें पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से मंगवाई जा सकती हैं और कुछ नई ईवीएम भी खरीदी जा सकती हैं।