कामठी में अतिक्रमण (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: सड़क किनारे दुकानों से आने जाने वाले लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्व एवं त्योहारों के समाप्त होने के बावजूद बाजार क्षेत्र के प्रमुख रास्तों के हालात दिनोंदिन बद से बदतर होते जा रहे है। सड़क पर दुकानें सजाने वालों ने मानों सड़क को अपना स्थायी अड्डा सा बना डाला है।
समस्या को लेकर न तो नगर परिषद प्रशासन गंभीर है और न ही पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है। लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार में अतिक्रमण काफी बढ़ चुका है। जिसका जैसा मन करता है वह बीच सड़क में दुकान सजा लेता है। दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सामान सड़कों पर लगा रहे है। जिस कारण से बाजारों से गुजरना भी अब मुश्किल हो चुका है।
प्रशासन व नगर परिषद की टीम बाजारों का औचक दौरा करके अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिससे दुकानदार सड़कों पर सामान रखने के बजाय दुकानों के अंदर रखे। बाजार में पहले से चौपहिया वाहन चलाना मुश्किलों भरा है। उस पर दिनोंदिन बढ़ते अतिक्रमण के कारण अब दोपहिया वाहन व पैदल चलना भी दूभर हो चला है। इसलिए जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – कर्जमाफी पर फैसला आज! मुंबई में बच्चू कड़ू और CM फडणवीस करेंगे बात, शाम 7 बजे होगी हाई लेवल मीटिंग
सड़क पर हाथठेले व दुकान लगाने वाले दिनभर यहां जमा रहते है और रात में जाते समय बची हुई सब्जी, छिलके, सड़ा हुआ माल रास्ते पर ही फेंककर निकल लेते है। यह कचरा रात भर रास्ते पर ही पड़ा रहता है। जहां आवारा मवेशी व पशु मुंह मारते खड़े रहते है। जो आने जाने वालों के लिए काफी परेशानी का कारण बन रहे है। वहीं सड़क किनारे फैली गंदगी भी परेशानी का सबब बन गई है। सुबह बाजार क्षेत्र की सफाई करने वाले भी अब रोजमर्रा की इस समस्या से परेशान हो रहे है। लेकिन आम लोगों की समस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए है।