नशे की लत बनी हत्या का कारण। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: गुटखा (तंबाकू) न देने की मामूली बात पर हुए झगड़े में 2 दोस्तों ने मिलकर एक 18 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई और इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना नागपुर के अजनी थाना क्षेत्र में घटी। मृत युवक की पहचान आर्यन विलास वहिले (निवासी विश्वकर्मा नगर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों -राहुल श्याम हजारे (24) और नागेश्वर उर्फ सोनू श्यामराव मसराम (23) – को गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन और दोनों आरोपी गुब्बारों की सजावट का काम करते थे और आपस में गहरी दोस्ती थी। आर्यन को नशे की लत थी और वह अक्सर बिना बताए घर से चला जाता था। घटना से 8 दिन पहले भी वह इसी तरह घर से लापता हो गया था।
मंगलवार सुबह किसी स्थानीय युवक ने आर्यन के पिता को सूचना दी कि उनका बेटा अजनी पुलिस स्टेशन के पास फुटपाथ पर बेसुध पड़ा है। पिता उसे घर लेकर आए, नारियल पानी पिलाया और आराम करने के लिए सुला दिया। लेकिन रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चू कडू के आंदोलन की सरकार ने ली सुद, चर्चा को तैयार अजित पवार, कर्जमाफी पर होगी चर्चा
प्रारंभ में मामला अकस्मात मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को एक युवक ने आर्यन के पिता को बताया कि 9 जून की रात आर्यन का राहुल और नागेश्वर से झगड़ा हुआ था। उसने गुटखा मांगा था, लेकिन जब दोस्तों ने मना किया, तो कहासुनी हो गई।
झगड़े के दौरान दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। राहुल ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या (IPC 304) के तहत मामला दर्ज किया।