NIT ने पेश किया 1507.79 करोड़ रुपए का बजट। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर मेट्रो रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के रूप में इकाई अस्तित्व में आने के बाद प्रन्यास का अधिकार क्षेत्र सीमित हो गया है, फिर भी सिटी में कई योजनाओं की जिम्मेदारी प्रन्यास को दी गई है। यही कारण है कि इन जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए प्रन्यास की ओर से हर वर्ष बजट पेश किया जाता है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को भी प्रन्यास द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1507.79 करोड़ का बजट पेश किया गया। बजट में प्रन्यास की ओर से विकास की कई योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मंगलवार को हुई विश्वस्त मंडल की बैठक में प्रन्यास सभापति संजय मीणा ने बजट पेश किया। इस दौरान नासुप्र विश्वस्त संदीप इटकेलवार, नगर रचना विभाग के संयुक्त निदेशक तथा ट्रस्टी विजय बाबाराव शेंडे, नासुप्र के अधीक्षक अभियंता प्रशात भंडारकर, कार्यकारी अधिकारी अविनाश बागे, नासुप्र के मुख्य लेखाकार तथा वित्त अधिकारी विलिन खडसे, जनसंपर्क अधिकारी अविनाश गंधे, शाखा अधिकारी राजेश काथवटे आदि उपस्थित थे। विश्वस्त मंडल की बैठक में बजट के तमाम मुद्दों पर चर्चा कर इसे मंजूरी प्रदान की गई।
प्रन्यास की घटती जिम्मेदारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 605.13 करोड़ रु. की बढ़ोतरी लगाकर 1507.79 करोड़ का बजट पेश किया गया है। गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रन्यास की ओर से 902.56 करोड़ का बजट पेश किया गया था। बजट के अनुसार प्रन्यास की स्वयं की आय सीमित है जबकि अधिकांश निधि अनुदान के रूप में मिलने की आशा जताई गई है। प्रन्यास की निधि से आवासीय निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत 10 करोड़ रु. भूखंड और दुकानों की लीज पर ब्याज के रूप में 80 करोड़ तथा विकास निधि के रूप में 50 करोड़ रु. प्राप्त होने की आशा है।
वहीं महाराष्ट्र गुंठेवारी विकास अंतर्गत लेआउट से कुल 60 करोड़ रु. प्राप्त होने की आशा है। इसी तरह से 572 और 1900 तथा नए लेआउट में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 205 करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे। वहीं गोकुलपेठ मार्केट, आशीर्वाद नगर, अंबाझरी व अन्य सांस्कृतिक एवं व्यापारी संकुल से इस वर्ष 30 करोड़ रु. आय होने की आशा है। प्रन्यास की निधि से विकास के विभिन्न कार्यों व सड़कों के डामरीकरण तथा सीमेंट रोड पर 70 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
प्रन्यास द्वारा पेश किए गए बजट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में डीपीडीसी के माध्यम से प्रन्यास को 791.26 करोड़ रु. के विकास कार्यों को अंजाम देना है। दलित वस्ती सुधार योजना, दलित बस्ती सुधार योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, सरकारी कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विकास काम पर इस निधि को खर्च किया जाएगा। यहां तक कि महानगर पालिका क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष शासकीय अनुदान से विकास कार्यों के लिए 55 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बजट के अनुसार खेल मैदान के एकात्मिक विकास के लिए प्रन्यास निधि से 150 करोड़ रु. का प्रावधान प्रस्तावित है। निधि का प्रावधान डीपीआर के अनुसार किया जाएगा। साथ ही स्पोर्ट्स पार्क की निर्मिति की जाएगी। पूर्व नागपुर में स्वीमिंग पुल के निर्माण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसी तरह से आहुजा नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स विकास के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से भले ही प्रन्यास को बर्खास्त करने के संकेत गत वर्ष के शीतकालीन सत्र में दिए गए हों, लेकिन फिलहाल प्रन्यास के बर्खास्तगी के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रन्यास की ओर से 902.56 करोड़ का बजट पेश किया गया था, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 311 करोड़ रु. से कम था। उस समय से ही प्रन्यास के बर्खास्तगी की संभावना जताई जा रही थी। किंतु इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेश किए गए बजट में प्रन्यास की ओर से 605.13 करोड़ रु. की बढ़ोतरी लगाकर 1507.79 करोड़ का बजट पेश किया गया।