नागपुर में स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: प्रसिद्ध अभिनेत्री और द लिव लव लाफ फाउंडेशन की संस्थापक दीपिका पादुकोण ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा के दौरान नागपुर से होते हुए मध्यप्रदेश के सौंसर का दौरा किया। यहां वह किसी फिल्म की प्रमोशन या किसी शो के लिए नहीं आई थी बल्की एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।उन्होंने ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के सहयोग से चल रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की सीईओ अनिशा पादुकोण और ट्रस्टी डॉ. श्याम भट, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के निदेशक विजय धवले उपस्थित रहे।
सौंसर में, दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों और उनके परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने उनके अनुभवों, सामना की गई चुनौतियों और संस्था से मिले सहयोग को प्रत्यक्ष रूप से समझा। इसके बाद, उन्होंने समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मानसिक रोगी देखभालकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं के साथ भी गहन संवाद किया।
दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज के बदलते दृष्टिकोण पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “अब अपना सामान्य जीवन ही नहीं जी रहे हैं तो समाज से मानसिक बीमारी के कलंक को मिटाने के लिए संलग्न संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। यह सबसे बड़ा बदलाव हम देख रहे हैं।” उनका मानना है कि लोग अब बीमारियों को छिपाने के बजाय उपचार के लिए आगे आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: ‘चल जाता है’ अब नहीं चलेगा! नितिन गडकरी ने इंजीनियरों को दी सख्त चेतावनी
ज़मीनी स्तर पर हो रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें “प्रेरणादायक” बताया, जो मानसिक स्वास्थ्य सेवा को हाशिए पर पड़े समुदायों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दीपिका का फाउंडेशन का मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्तमान में देश के सात राज्यों के 20 ज़िलों में सक्रिय है, जो मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ उन समुदायों तक पहुँचा रहा है जिन्हें इनकी सर्वाधिक आवश्यकता है।