कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे
नागपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना में 9 दिन शेष रह गए हैं. इस बीच नागपुर लोकसभा क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ. चुनाव अधिकारियों द्वारा एक पोलिंग बूथ पर गिनती नहीं की जा सकी. करीब 35 दिनों बाद यह बात सामने आई है कि उक्त केंद्र पर ‘मॉक पोल’ वोटों को क्लीयर किए बिना ही वोटिंग कराई गई.
इंडिया आघाड़ी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार विकास ठाकरे ने मांग की है कि उक्त मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराया जाए. साथ ही ठाकरे ने जिम्मेदार चुनाव अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मतदान के दिन नियमानुसार सुबह 5.30 बजे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मॉक पोलिंग (प्रारूप मतदान) किया जाता है. इसके बाद कंट्रोल यूनिट पर क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) कर वास्तविक वोटिंग शुरू होती है.
बताया गया कि मतदान केंद्र क्र. 233, दादाजी धूनीवाले, महानगरपालिका उच्च प्राथमिक शाला, रविनगर में मॉक पोलिंग क्लीयर किए बिना मतदान कराया गया.
इस मतदान केंद्र पर कुल 865 वोट पड़े. 17 सी फॉर्म के अनुसार 315 ने मतदान किया. इस मॉक पोल में भ्रम पैदा हो गया है कि कितने लोगों ने और कितने वोट दिए गए.