कांग्रेस कमेटी बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Politics: बीते स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में भाजपा को पटकनी देने वाले कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वंजारी आगामी चुनाव में भी बीजेपी को चुनौती देंगे। कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे की अध्यक्षता में हुई शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में वंजारी को फिर उम्मीदवारी देने के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन दिया है। 2 दिन पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण ने पूर्व विदर्भ स्तरीय बैठक लेकर अपने पदाधिकारियों को चुनाव तैयारी में जुटने और अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन करने की अपील की थी।
उसके ठीक दूसरे ही दिन कांग्रेस ने देवड़िया भवन में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के संदर्भ में पदाधिकारियों की बैठक ली और भाजपा को दोबारा पटकनी देने की रणनीति तैयार की। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि वंजारी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। स्नातक चुनाव के लिए मुख्य कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। यह भी बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक निहाय चुनाव कार्यालय खोले जाएंगे।
बैठक में उमाकांत अग्निहोत्री, अतुल कोटेचा, गिरीश पांडव, संदेश सिंगलकर, हैदर अली दोसानी, प्रशांत धवड़, संजय महाकालकर, दिनेश बानाबाकोडे, रमेश पुणेकर, मिलिंद दुपारे, प्रवीण आगरे, नैश नुसरत अली, युगल विदावत, स्नेहा निकोसे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
विधान परिषद सदस्य वंजारी ने कहा कि चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू है। बीजेपी को दोबारा हराने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार है। चूंकि यह रणनीतिक चुनाव है, इसलिए सारे पत्ते अभी नहीं खोल सकता। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण भागों में अधिक से अधिक स्नातक मतदाता पंजीयन के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है। हमारे किए गए कार्य और सघन जनसंपर्क हमारी ताकत को मजबूत करते हैं। निश्चित ही हम सफल होंगे।
शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मनपा चुनाव को देखते हुए प्रभाग व वार्ड निहाय बूथ मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार प्रभाव व बूथ स्तरीय टीम तैयार करें। उन्होंने बताया कि संगठन पूजन अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्षों का चयन शुरू है। पार्टी व संगठन कैसे मजबूत हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 15 अक्टूबर तक सभी 6 विस क्षेत्रों में वोट चोरी के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान चलाएं व लोगों से संपर्क कर हकीकत सामने रखें। राहुल गांधी के लगातार संघर्ष से केन्द्र सरकार को जीएसटी दरों की त्रुटियां दूर करनी पड़ीं। बैठक में उनका अभिनंदन प्रस्ताव भी पारित किया गया।
शहर अध्यक्ष ठाकरे ने बताया कि महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संविधान सत्याग्रह यात्रा का आयोजन किया गया है। 28 सितंबर को शाम 6 बजे वैरायटी चौक से संविधान चौक तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी और सभा का आयोजन होगा। 29 सितंबर को सुबह 7 बजे रहाटे कॉलोनी चौक से संविधान सत्याग्रह यात्रा शुरू होगी।
7.30 बजे दीक्षाभूमि में प्रार्थना सभा व सुबह 8 बजे सोमलवाड़ा चौक पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सभी 18 ब्लाक से कम से कम 5,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। बताया कि दीक्षाभूमि नागपुर से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को सेवाग्राम (वर्धा) में होगा।
यह भी पढ़ें – विजय वडेट्टीवार किसानों को देंगे 6 महीने की सैलरी, BJP ने किया स्वागत, बोले- कुछ जनप्रतिनिधि मालदार
इस यात्रा में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता सुषमा अंधारे, अरविंद सावंत, कांग्रेस के आरिफ नसीम खान, विद्या चव्हाण, शहीद भगत सिंह के भांजे जगमोहन सिंह, हिंमाशु कुमार सहित विविध राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। पदयात्रा के समन्वय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समिति बनाई है। समिति प्रमुख की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र मुलक को सौंपी गई है। रणजीत कांबले, विकास ठाकरे, अभिजीत वंजारी, सुरेश भोयर, कुंदा राऊत, शेखर शेंडे, अनंत मोहोड़, रमन चौधरी, संदेश सिंगलकर भी समिति में शामिल हैं।