विजय वडेट्टीवार और छगन भुजबल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
OBC Protest: महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज ने महायुति सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के नागपुर में महामोर्चा कद्दावर ओबीसी नेता विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में शुक्रवार को सीएम देवेन्द्र फडणवीस के गढ़ का आयोजन किया गया है। यह पदयात्रा दोपहर 12 बजे यशवंत स्टेडियम से शुरू होगी और समापन सभा संविधान चौक पर होगी।
ओबीसी नेता महाराष्ट्र सरकार के उस जीआर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें मराठा समाज के लिए हैदराबाद गजट को मान्यता दी गई है। इस जीआर के मुताबिक मराठा समाज के पात्र लोगों को कुणबी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। ओबीसी समाज इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इससे ओबीसी कोटे के आरक्षण पर असर होगा।
विदर्भ का ओबीसी समुदाय बड़ी संख्या में रहेंगे मौजूद वडेट्टीवार ने कहा कि इस आयोजन में विदर्भ के ओबीसी समुदाय के लोग लाखों की संख्या में भाग लेंगे। मैं सभी ओबीसी नेताओं व बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी आने वाली पीढ़ी के न्याय के लिए अधिक से अधिक संख्या में इस महामोर्चा में शामिल हों। वडेट्टीवार ने कहा कि ओबीसी समुदाय को हाशिए पर धकेलने की सरकार की इस साजिश को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए सभी ओबीसी बंधुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है।
नागपुर में आयोजित ओबीसी मोर्चा में राकां अजीत पवार गुट के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के भाग लेने पर सस्पेंस हैं। हाल ही में आरक्षण के मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भुजबल के रवैए को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि सरकार में रह कर हमारे आदेश के खिलाफ आवाज उठाना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें – सीएम के देखकर लौटते ही मासूम की गई जान, बच्चों की मौतों पर CM मोहन यादव ने पल्ला झाड़ा
वहीं वडेट्टीवार के सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए भुजबल समेत सभी प्रमुख ओबीसी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले भाजपा नेता व मंत्री पंकजा मुंडे के अलावा अजीत गुट के भुजबल व धनंजय मुंडे जैसे ओबीसी नेताओं ने पार्टी लाइन से परे हटकर आरक्षण के लिए मराठा समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के विचार का कड़ा विरोध किया है।