नागपुर. धरमपेठ जोन अंतर्गत आने वाली राजभवन टंकी से सीताबर्डी की मुख्य जलवाहिनी पर संविधान चौक के पास फ्लो मीटर लगाया जाना है. इसके लिए मनपा और ओसीडब्ल्यू द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे से सुधार कार्य शुरू किया जाना है. फ्लो मीटर लगाने के लिए 24 घंटे का समय लगने की संभावना जताई जा रही है जिससे राजभवन टंकी से सीताबर्डी मुख्य जलवाहिनी पर आश्रित लोगों को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी. इस दौरान टैंकर से भी जलापूर्ति संभव नहीं होने की जानकारी मनपा ने दी.
मॉरिस कॉलेज, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन परिसर, टेकड़ी लेन, सोनी गली, टेम्पल बाजार रोड, आलू गली, कलर लाइन, मयतवाली गली, कीर्तन गली, सीताबर्डी मार्केट परिसर, मोदी नंबर 1,2,3, हनुमान गली, सोमवार बाजार रोड, पायदान वाला लेन, गवलीपुरा, हनुमान वाटिका, रात्र निवारा गली, महाजन मार्केट, महाराजबाग रोड, तेलीपुरा, लता मंगेशकर अस्पताल, पकोड़े वाली गली, इलेक्ट्रानिक मार्केट, तेलीपुरा, संगम चाल, कुम्भार टोली, नानजीभाई टाउन, छोटी धंतोली, रामदासपेठ, यशवंत स्टेडियम, मुंजे चौक और नेताजी मार्केट परिसर में सोमवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी.
बताया जाता है कि राजभवन टंकी से ही जलापूर्ति नहीं होने के कारण टैंकर से भी जलापूर्ति संभव नहीं होगी. अत: एक दिन के लिए अतिरिक्त जल व्यवस्था करके रखने का अनुरोध ओसीडब्ल्यू ने किया है. मनपा की ओर से बताया गया कि तकनीकी काम होने के कारण भले ही 24 घंटे का समय लगने का अनुमान लगाया गया है किंतु इसे जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जाएगा.