
बावनकुले ने की "घर घर संविधान" पहल की शुरूआत। (सौजन्यः सोशल मीडीया)
नागपुर: पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर सुबह नागपुर जिले से सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “घर-घर संविधान” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री आशीष जायसवाल और सांसद शामकुमार बर्वे मुख्य अतिथि के रुप में मौजुद रहे।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समानता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह का समापन कार्यक्रम भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सभागार, दीक्षाभूमि, नागपुर में आयोजित किया गया।
#LIVE l 14-04-2025 📍नागपूर 📹 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या जयंतीनिमित्ताने आयोजित सामाजिक समता सप्ताह कार्यक्रम – लाईव्ह https://t.co/h9YWCJhjzV — Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) April 14, 2025
इस कार्यक्रम में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों लाभार्थियों को लाभ वितरित किए गए। इसमें अनुसूचित जाति और नवबौद्ध समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए स्मारक बनाने के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का विकास, स्टैंड अप इंडिया योजना के लाभार्थियों, रमाई आवास घरकुल योजना के लाभार्थियों, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों, तृतीय जातियों के अधिकार संरक्षण और कल्याण योजना के लाभार्थियों को लाभ का वितरण, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र सत्यापन प्रमाण पत्र का वितरण शामिल है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
LIVE |📍नागपूर |पत्रकारांशी संवाद (14/04/2025) https://t.co/JuoMtw37q3 — Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) April 14, 2025
कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर, महाराष्ट्र राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष धरमपाल मेश्राम, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंघल, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर फुटाने, समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त बाबासाहेब देशमुख, जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. मंगेश वानखेड़े, अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपसंचालक विजय वाकुलकर, समाज कल्याण की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे उपस्थित रहे।






