धमकी देना बीजेपी के संस्कार में नहीं (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Municipal Polls: नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों में दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा धमकाने के आरोपों को राज्य के राजस्व मंत्री तथा भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी चंद्रशेखर बावनकुले ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को धमकी देने की बात ही नहीं उठती। धमकी देना हमारे संस्कारों और संस्कृति में नहीं है।
दरअसल, एक दिन पहले राकांपा (शरद पवार गुट) के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा धमकाया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि विपक्ष के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
शिवसेना और भाजपा पदाधिकारियों के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि घटना की दखल ली गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी। अनुशासनहीनता पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। वे नागपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने पुनः दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा-महायुति का आत्मविश्वास मजबूत है और कुल 51% वोटों के साथ महायुति विजयी होगी।
बावनकुले ने बताया कि चुनाव के लिए भाजपा के सभी विधायक, सांसद और नेता पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। विश्वास है कि यह चुनाव भी भारी बहुमत से जीता जाएगा। मुंबई महापौर पद के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसका निर्णय महायुति के नेता करेंगे। मुंबई की जनता विकास के साथ है, इसलिए मुंबई में महापौर महायुति का ही बनेगा।
ये भी पढ़े: एलफिंस्टन पुल ध्वस्त: लोग हो रहे परेशान, रेलवे ब्रिज को नो-टिकट जोन करने की मांग तेज
शीतल तेजवानी प्रकरण में विशेष व्यवहार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि क्या और कैसा व्यवहार दिया गया, यह पुलिस की जांच में स्पष्ट होगा। यदि घोटाले में कोई दोषी पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। मालेगांव में मासूम बच्ची के साथ अत्याचार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिसने यह अत्याचार किया है उसे सजा नहीं, बल्कि सीधे फांसी होनी चाहिए।