ट्रेन की प्रतिकात्मक फोटो
नागपुर: अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस पर बीती देर रात कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पथराव वाली घटना नागपुर के पास कामठी स्टेशन पास हुआ। ट्रेन पर पथराव करने वाले उपद्रवी मौके से फरार हो गए।
पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। पथराव की घटना के बाद यात्री जाग गए। पथराव की घटना के बाद ट्रेन कामठी स्टेशन से पहले 15 मिनट रोकी गई। ट्रेन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेन से नीचे उतरकर देखा तो कुछ कोच के कांच फुटे हुए थे। वहीं किसी यात्री को चोट लगने की खबर है।
ये भी पढ़ें:-आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM मोदी, वर्धा-अमरावती में देंगे कई सौगात
ट्रेन पर पथराव करने वाले उपद्रवी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद यात्रियों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया। रात का समय होने से कई यात्री नींद में थे। जिसके चलते कभी भी किसी अनहोनी से इनकार नही किया सकता।
Maharashtra : Gondia Miscreants pelted stones on Ahmedabad-Howrah Express, Stone pelting happened near Kamathi station near Nagpur, Those who pelted stones on the train fled from the spot, Train was stopped 15 minutes before Kamathi station. @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/yclVHTegWQ — Bharat Ghandat (@GhandatMangal) September 19, 2024
ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी! इन 3 नए रूटों पर शुरू हुआ वंदे भारत ट्रेन का संचालन, देखें शेड्यूल
घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। कामठी के पास घटना होने से इतवारी से भी कुछ रेलवे सुरक्षा बल का स्टाफ पहुंचा और देर रात तक आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ जारी थी। घटना के बाद ट्रेन भी लेट हो गई।