‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पुणे विमानतल से 5 उड़ानें रद्द (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: पाकिस्तान में कुछ शहरों पर हुए एअर स्ट्राइक के बाद देश के कुछ महत्वपूर्ण विमानतलों से नागरी उड़ान सेवाएं तात्कालिक रूप से स्थगित कर दी गई हैं। इस स्थिति का असर पुणे विमानतल पर भी पड़ा है, जहां 5 प्रमुख मार्गों की उड़ानें आज रद्द कर दी गई हैं।
पुणे विमानतल प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 7 मई को पांच मार्गों की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अचानक हुए इस बदलाव से कई यात्री प्रभावित हुए हैं। विमानतल प्रशासन, विमान कंपनियां और अन्य संबंधित एजेंसियां यात्रियों को समय पर सूचित करने में तत्पर हैं। यात्रियों से उनके बुकिंग के अनुसार व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया है और घोषणा प्रणाली और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार अपडेट भी प्रदान किए जा रहे हैं।
प्रभावित यात्रियों के लिए नागरी विमान यातायात महासंचालनालय की गाइडलाइंस के अनुसार, उन्हें पूरी रकम की वापसी या वैकल्पिक उड़ान की सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान स्थिति पूरी तरह से सुरक्षा कारणों से उत्पन्न हुई है और यात्री की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। विमानतल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने टिकटसे संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए सीधे संबंधित विमान कंपनियों से संपर्क करें।
देशवासियों की एकता है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अजित पवार ने बताया मुंहतोड़ जवाब…
पुणे : अमृतसर
पुणे : चंडीगढ़
पुणे : श्रीनगर
पुणे : राजकोट
पुणे : जोधपुर