प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
नागपुर. पारडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट करवाई। पुलिस को अनुमान है कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई परिचित व्यक्ति ही है। भवानीनगर परिसर में रहने वाली पीड़ित बच्ची के माता-पिता बांधकाम मजदूर हैं। रविवार को सुबह दोनों काम पर चले गए थे।
घर में बालिका अपनी छोटी बहन के साथ थी। दोनों रविवार की शाम 4 बजे घर के सामने खेल रही थीं। इसी दौरान अंदाजन 30 से 35 वर्षीय आरोपी उनके घर पर आया। पिता का नाम लेकर पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि माता-पिता काम पर गए हैं। छोटी बहन को बाहर बैठाकर आरोपी पीड़िता को घर के भीतर ले गया। खुद को पिता का दोस्त बताया।
एक परिचित व्यक्ति का नाम भी लिया। इससे बच्ची को लगा कि वह पिता का दोस्त है। इसी दौरान आरोपी ने मुंह दबाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची चीख-चीखकर रोने लगी तो अल्पाहार के लिए उसके हाथ में 20 रुपये थमा दिए। किसी को कुछ बताने पर माता-पिता और उसे मारने की धमकी दी और चला गया। शाम को माता-पिता काम से घर लौटे तो बच्ची ने आपबीती सुनाई। परिजन उसे पारडी थाने ले गए।
यह भी पढ़ें: नागपुर में सना खान की तरह एक और युवती की हत्या, 16 अगस्त से थी लापता
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाला परिवार की जानकारी रखता था। आरोपी ने न केवल पिता का बल्कि परिचित व्यक्ति का नाम भी लिया था। परिसर में सीसीटीवी फुटेज मिलने की गुंजाइश बहुत कम है लेकिन पुलिस आस-पास के इलाके में पूछताछ कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।
यह भी पढ़ें: प्रिया हत्याकांड में नागपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, जानिए क्या है UK कनेक्शन?