कुएं में समा गई 3 जिंदगीयां।
नागपुर: देशभर में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या से पहले ही सरकार, प्रशासन और खुद लोग भी बेहद परेशान हैं। इन सब से निजात दिलाने विभिन्न उपाय योजनाएं भी की जा रही हैं। हादसों में कमी लाने के लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ‘सड़क सुरक्षा’ जैसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके दुर्घटनाओं में कमी की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।
खुद मंत्री नितिन गडकरी के लोकसभा मतदार क्षेत्र में भी हादसों की संख्या अत्यधिक है। इसका कारण भी कई बार खुद वाहन चालकों की लापरवाही ही है, जिसे गडकरी ने भी नहीं नकारा। अब जो हादसा सामने आ रहा है वह गडकरी के मतदार क्षेत्र नागपुर से है और हादसे का कारण भी खुद नवसिखिए वाहन चालक ही है।
नागपुर के बुटीबोरी में तारीख 10 फरवरी की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात के अंधेरे में वाहन चलाना सीख रहे कार चालक समेत 3 लोगों की जिंदगी सुरक्षा जाली न होने से एक कुएं में समा गई। घटना की तस्वीरें जो सामने आई हैं, वह विचलित करने वाली और घटना की भीषणता स्पष्ट करने वाली हैं।
एक कार के कुएं में गिर जाने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना नागपुर के बुटीबोरी इलाके में हुई। गाड़ी चलाना सीखते समय उनका नियंत्रण खो गया और कार सीधे एक कच्चे कुएं में जा गिरी। एक कार में फंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात के आसपास घटी। मृतको में सुरज सिद्धार्थ चव्हाण उम्र 34 वर्ष, साजन सिद्धार्थ चव्हाण उम्र 27 वर्ष ये 2 सगे भाई और उनका दोस्त संदीप चव्हाण उम्र 27 साल बुट्टी बोरी निवासी तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब तीन युवक एक कार में सवार होकर एमआईडीसी की ओर जा रहे थे। रात 11 से 11.30 बजे के बीच बुटीबोरी के निकट चालक का नियंत्रण खो जाने से कार एक उथले कुएं में गिर गई। कार के कुएं में गिरने से तीनों लोग कार में फंस गए। कुआं गहरा होने के कारण कार में सवार यात्री कुएं के पानी से बाहर नहीं निकल सके। परिणामस्वरूप, वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से डूबकर मर गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान के लिए स्थानीय नागरिकों की भी मदद ली। काफी मशक्कत के बाद कार को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तब तक तीनों की कार में ही मौत हो चुकी थी। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय युवकों में से एक कार चलाना सीख रहा था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक कुएं में गिर गई। इस घटना से बुटीबोरी क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है तथा प्रशासन से बिना सील किए गए कुओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।