नागपुर न्यूज
Nagpur News: नागपुर में सीमेंट रोड में परिवर्तित करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लगातार निधि का आवंटन किया जा रहा है। इसी क्रम में नागपुर रेलवे स्टेशन से वैष्णोदेवी चौक तक 6 किलोमीटर लंबी सेंट्रल एवेन्यू सड़क को सीमेंटेड करने के लिए केंद्रीय रिजर्व फंड (सीआरएफ) से 150 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं किंतु इस सड़क के निर्माण के लिए बनाए गए डीपीआर पर ही अब सवाल उठने लगे हैं।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 किमी की सड़क का निर्माण करने के लिए 25 करोड़ रुपए का खर्च किया जाना है। बताया जाता है कि सेंट्रल एवेन्यू शहर का केंद्रीय मार्ग है और इसकी हालत खस्ता है। नागरिकों को इन सड़कों पर आने-जाने में परेशानी होती है। पुणे के एक परियोजना प्रबंधन सलाहकार ने इस सड़क के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। सूत्र ने कहा कि प्रशासकीय मंजूरी पूरी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सिटी के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण इलाकों में से एक सेंट्रल एवेन्यू अपने लगातार यातायात, सड़क किनारे लगने वाले बाजारों और पुराने गड्ढों के लिए जाना जाता है। इस सड़क की मरम्मत का काम रुका हुआ था। पिछले कुछ वर्षों में इस सड़क की हालत ज़्यादा नहीं सुधरी है। मनपा के हॉटमिक्स विभाग ने इस वर्ष 3 बार पैचवर्क किया है लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही और उचित जल निकासी की कमी के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है।
सेंट्रल एवेन्यू मध्य, पश्चिमी और पूर्वी नागपुर को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क का 2000 में कायाकल्प किया गया था जिसमें सीमेंट रोड का निर्माण किया गया था। बाद में इस सड़क के मेयो अस्पताल चौक से प्रजापति चौक तक के हिस्से पर आखिरी बार 2013 में एकीकृत सड़क विकास परियोजना (आईआरडीपी) के तहत डामरीकरण किया गया था।
अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नागपुर शहर की इस सबसे व्यस्त सड़क के सीमेंटीकरण के लिए 150 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। 6 किलोमीटर लंबी इस महत्वपूर्ण सड़क का नागपुर रेलवे स्टेशन से वैष्णोदेवी चौक तक सीमेंटीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – कर्जमाफी पर फैसला आज! मुंबई में बच्चू कड़ू और CM फडणवीस करेंगे बात, शाम 7 बजे होगी हाई लेवल मीटिंग
सड़क का काम मनपा और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की संयुक्त देखरेख में किया जाएगा। सड़क की हालत फिलहाल बेहद खराब है और साल में कई बार पैचवर्क करने के बावजूद यह बार-बार खराब हो रही है। पिछले कुछ सालों में इसके दोनों तरफ के हिस्से टूट-फूट गए हैं जिससे यातायात में भारी असुविधा हो रही है।
इस सड़क के साथ ही बरसाती पानी की निकासी, पैदल मार्ग और यातायात प्रबंधन को भी बेहतर बनाया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार, कंक्रीट की सड़क बनने से पानी के प्राकृतिक रिसाव की प्रक्रिया रुक जाएगी, इसलिए जल निकासी क्षमता बढ़ाना जरूरी है। सुझाव दिया गया है कि सड़क की ऊंचाई न बढ़ाई जाए क्योंकि मौजूदा फुटपाथ ऊंचा है।
4-5 महीने पहले सेंट्रल एवेन्यू को पक्का करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक प्रस्ताव सौंपा गया था। उन्होंने इसे मंज़ूरी दे दी और सीआरएफ से 150 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए।
– कृष्णा खोपड़े, विधायक