(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: व्यापारी के पैसे लेकर बुलढाना जाने के लिए निकले 2 लोगों से वर्धा रोड के साईं मंदिर चौक के समीप बाइक सवारों ने चाकू की नोक पर 11.90 लाख रुपए लूट लिए। लूट की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और महकमा जांच में जुट गया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धंतोली पुलिस ने चिखली बुलढाना निवासी किशोर समाधान भांदर्गे (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। किशोर मजदूरी करने के साथ ही कुरियर का काम करता है।
लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों में नरेंद्रनगर निवासी तनुज चंद्रकांत झाड़े (30), खरबी टी प्वॉइंट निवासी निखिल राजू श्रीवार (21), छापरूनगर निवासी अभिषेक लोकेंद्र विश्वकर्मा (21), श्रीकृष्णनगर निवासी गौरेश जितेंद्र भूते (20), गरोबा मैदान निवासी हार्दिक राजू ठोसर (21), राजेंद्रनगर, नंदनवन निवासी आशीष अमरेश पांडे (21) और ओल्ड बगड़गंज निवासी सौरभ देवानंद सहारे (22) का समावेश है।
यह भी पढ़ें:- म्हाडा के फ्लैटों पर महा डिस्काउंट, 25% तक कम किए घरों के दाम
लूट में मुख्य भूमिका निभाने वाला गरोबा मैदान निवासी कैलाश पुसदकर और बगड़गंज निवासी दुर्गेश इंगोले अब भी फरार बताए जा रहे हैं। बुलढाना के व्यापारी शुभम साखलीकर ने किशोर को नागपुर के वर्धमाननगर में गोपी जोशी से 11.90 लाख रुपए लाने का काम सौंपा था। किशोर अपने दोस्त अमोल काकड़े के साथ 26 अगस्त को एसटी बस से नागपुर पहुंचा। गोपी जोशी के कार्यालय में जाकर उनके कर्मचारी गौरव कारडा से रकम ली।
बैग में नकद रखकर दोनों बुलढाना जाने के लिए साईं मंदिर चौक पर स्थित बाबा ट्रैवल्स के कार्यालय जाने के लिए निकले। कोठारी अस्पताल के सामने कार रुकते ही बाइक पर सवार 2 आरोपी उनके पास आए और विंडो खोलने को कहा। जैसे ही किशोर ने शीशा नीचे किया आरोपी ने चाकू निकालकर बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर बैग छीन ली और फरार हो गए।
किशोर ने साखलीकर को घटना की जानकारी दी और धंतोली पुलिस थाने में शिकायत की। गोपनीय तरीके से पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की। रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती गई और साथ ही मोबाइल का डम्प डेटा भी खंगाला गया। पुलिस को तनुज का सुराग मिल गया और एक के बाद एक सातों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
यह भी पढ़ें:- अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी, बोले- शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरना दुखद
जांच में पता चला कि तनुज का गोपी जोशी के कार्यालय में जाना-आना था। वह जानता था कि जोशी के कार्यालय से कच्चे की रकम अलग-अलग शहरों में जाती है। उसी ने लूट की योजना बनाई और अन्य आरोपियों को लूट की वारदात में शामिल किया। इस मामले में किशोर की भूमिका पर भी संदेह है। पुलिस अब तक 6 लाख रुपए नकद और 2 बाइक जब्त कर चुकी है।
डीसीपी राहुल मदने के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विनायक कोली, एपीआई संकेत चौधरी, पीएसआई धनाजी मारकवाड़, हेड कांस्टेबल सुभाष वासाड़े, प्रशांत इंगोले, अमोल लोणकर, मनोज सोनावने, माणिक दहीफले, विनोद चव्हाण, भूवनेश्वर मोहोड, चेतन भोले और विक्रम ठाकुर ने कार्रवाई की।