VIDEO में देखें नागपुर हिंसा का सबसे बड़ा सबूत
नागपुर: नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने आज सुबह हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा। यह घटना पहले से ही तय थी। कल सुबह एक आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना घटी, फिर सब कुछ सामान्य रहा। शाम में भीड़ सिर्फ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश की… पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा की गई। यह सब पहले से तय दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है….मैं सीएम से भी बात करूंगा… अपराधियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं। हम ये सभी चीज पुलिस को देंगे… मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं थी।
बीजेपी नेता ने कहा कि कल सुबह आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना हुई, फिर सब कुछ सामान्य रहा। बाद में भीड़ ने सिर्फ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा को अंजाम दिया गया। भीड़ का एक बड़ा हिस्सा बाहर से आया था।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की रात भीषण हिंसा भड़क उठी। नागपुर के महल इलाके में पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फड़ तथा आसपास के इलाके में आगजनी की गई है। इस घटना के बाद से ही पूरे शहर में तनाव की स्थिति है। ऐसे में नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर तथा कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने कहा कि यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। नागपुर में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं।