इन जहरीले सांपों का काटा पानी भी नहीं मांगता, दुनिया के दस जहरीले सांप

भारत की बात करें तो यहां सांपों की लगभग 69 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से कई बेहद जहरीले भी होते हैं। इन 69 सांपों में से 29 पानी वाले सांप हैं, जबकि 40 जमीन पर रहने वाले सांप हैं।

Photo: Social Media

ब्लैक माम्बा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। यह बहुत बड़ा और फुर्तीला होता है। इसमें बेहद शक्तिशाली जहर होता है, जिसके काटने से जीवित रहना बेहद दुर्लभ होता है।

Photo: Social Media

ब्लैक माम्बा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। यह बहुत बड़ा और फुर्तीला होता है। इसमें बेहद शक्तिशाली जहर होता है, जिसके काटने से जीवित रहना बेहद दुर्लभ होता है।

Photo: Social Media

दुनिया का सबसे जहरीला सांप फिलीपीनी कोबरा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर यह आपको काट ले तो कुछ ही मिनटों में आपकी मौत हो जाएगी।

Photo: Social Media

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है। इसके काटने से भारी मात्रा में लकवाग्रस्त न्यूरोटॉक्सिन निकलता है। सांप का जहर इतना तेज होता है कि यह कुछ ही घंटों में एक हाथी को मार सकता है।

Photo: Social Media

किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है। इसके काटने के आधे घंटे के अंदर इंसान की मौत हो सकती है।

Photo: Social Media

दूसरा सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताइपन सांप है। कहा जाता है कि इसकी एक बाइट में 100 मिलीग्राम जहर होता है। इतना जहर ही करीब 100 लोगों को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है।

Photo: Social Media

सॉ-स्केल्ड वाइपर भी काफी खतरनाक माने जाते हैं। इस सांप के एक बार काटने पर लगभग 70 मिलीग्राम जहर निकलता है, जो एक हाथी की जान लेने के लिए काफी है।

Photo: Social Media

ईस्टर्न टाइगर स्नेक जितना आप सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक खतरनाक है। इसके जहर में ऐसे रसायन होते हैं जो आपको लकवा मारने के साथ-साथ आपकी जान भी ले सकते हैं।

Photo: Social Media

अगर ईस्टर्न टाइगर आपको थोड़ा सा भी काट ले तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप लकवाग्रस्त हो जायेंगे।

Photo: Social Media