राणा कपूर और अनिल अंबानी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Rana Kapoor Anil Ambani News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ एक बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़े मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी हासिल कर ली है। यह मामला यस बैंक और अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की दो कंपनियों के बीच हुए कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन से संबंधित है, जिसके कारण बैंक को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए अदालत 12 दिसंबर को बचाव और अभियोजन पक्ष दोनों की सुनवाई करेगी।
सीबीआई की जांच के अनुसार, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े लेनदेन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इन दोनों कंपनियों, यस बैंक और राणा कपूर के परिवार से जुड़ी फर्मों के बीच हुए संदिग्ध लेनदेन के चलते बैंक को कुल 2,796 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
जांच में यह भी सामने आया कि लोन देने की प्रक्रिया में नियमों को नजरअंदाज किया गया और कुछ कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए बैंकिंग प्रक्रियाओं में हेरफेर किया गया।
सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में कई प्रमुख नाम आरोपित किए गए हैं। इनमें अनिल अंबानी, राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदु कपूर, बेटियां राधा कपूर और रोशनी कपूर शामिल हैं। इसके अलावा RCFL और RHFL के शीर्ष अधिकारी और यस बैंक से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:- पार्थ पवार को अपनों ने फंसाया…शिवसेना नेता के दावे से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल
एजेंसी के अनुसार, राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए बैंक के फंड को गलत तरीके से मंजूर करवाया। बदले में उनकी परिवार-नियंत्रित फर्मों को कथित तौर पर वित्तीय लाभ पहुंचाए गए।
मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी, जिसमें अदालत आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के साथ दोनों पक्षों की दलीलें सुनेगी। माना जा रहा है कि यह सुनवाई केस की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। CBI ने कहा कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जो यह साबित करते हैं कि इन लेनदेन में जानबूझकर बैंकिंग नियमों का उल्लंघन किया गया।