
अभय योजना (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवी मुंबई: महानगर पालिका ने पानी का बिल नहीं चुकाने वालों से पैसे वसूले, जिसकी कीमत करोड़ों में चली गई। पानी बिल के बकाएदारों के लिए नवी मुंबई मनपा द्वारा अभय योजना शुरू की गई थी, जिसे 15 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाया गया था, इस अवधि के दौरान मनपा द्वारा 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली गई है।
गौरतलब है कि नवी मुंबई मनपा की ओर से कुल 1 लाख 38 हजार 62 उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति की जाती है। इनमें से हजारों ग्राहक नियमित रूप से पानी के बिल का भुगतान कर के मनपा को सहयोग कर रहे हैं। मनपा के जलापूर्ति विभाग के अनुसार कुछ ग्राहकों द्वारा पानी के बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था, ऐसे बकाएदार ग्राहकों पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बकाया थी।
21 करोड़ 59 लाख का विलंब शुल्क और 99 लाख 59 हजार रुपए जुर्माना सहित यह राशि 73 करोड़ 73 लाख रुपए हो गई थी। उक्त राशि की वसूली करने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे द्वारा उक्त अभय योजना की घोषणा की गई थी, जिसके तहत बकाया वसूलने के लिए विलंब शुल्क और जुर्माने की राशि पर 75% की छूट दी गई।
यह भी पढ़ें- डेंजर जोन में बीजेपी के 5 विधायक, पार्टी काटेगी टिकट! प्रदेश नेतृत्व ने हाईकमान को सौंपी सूची
हाल ही में गणेश उत्सव था इसके कारण पानी का बकाया चुकाया नहीं गया। बताया जाता है कि उक्त अवधि के दौरान गणेशोत्सव के कारण पानी बिल की बकाया राशि की वसूली को वह रिस्पांस नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था।
मनपा की ओर से इस अभय योजना की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी, साथ ही भुगतान के लिए मनपा की वेबसाइट https://www।nmmc.gov.in का उपयोग करने की भी अपील की गई थी।
यह भी पढ़ें- विधायक मनीषा कायंदे ने आदित्य ठाकरे को घेरा, कोविड के दौरान BMC में हुए भ्रष्टाचार का मांगा पूरा हिसाब
बकाएदारों से उक्त राशि की वसूली करने के लिए मनपा के सभी 8 विभागीय कार्यालयों, मनपा मुख्यालय, पानी बिल भुगतान केंद्र और नेरुल के सेक्टर – 44 स्थित जलकुंभ कॉम्प्लेक्स में बिल का भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।






