
मनीषा कायंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: हाल ही में विधायक चुनी गई डॉ. मनीषा कायंदे ने अब आदित्य ठाकरे को अपना निशाना बनाया। गुरुवार को शिवसेना विधायक और प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे ने युबीटी नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को महायुति सरकार के काम पर उंगली उठाने के बजाय महानगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार के बारे में बात करनी चाहिए।
कैग के रिपोर्ट के मुताबिक महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान बिना टेंडर के ठेका दिया गया। ठेके के काम आवंटित करके और धन का दुरुपयोग करके नगर निगम को लूटा गया। इसके अलावा मेट्रो 3 का काम तीन साल तक रुक गया और परियोजना की लागत 14,000 करोड़ रुपये से बढ़ गई।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में महानगरपालिका द्वारा किए गए 12 हजार करोड़ रुपये के खर्च का कैग ने ऑडिट किया। इसमें से 3500 करोड़ रुपये के काम कोरोना से जुड़े थे। बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ। 64 ठेकेदारों और बीएमसी के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट न होने के बावजूद भी काम और बिल दिए गए, जिससे संजय गांधी नेशनल पार्क का कार्य बजट बढ़ गया। डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में बिना किसी निविदा के टेंडर दे दिए गए।
निशाना साधते हुए मनीषा कायंदे ने कहा कि आदित्य ठाकरे की चालाकी के कारण मेट्रो कारशेड के काम में तीन साल की देरी हो गई है। लोकल में होने वाली भीड़ के कारण दुर्घटना होती है, लोगों के हाथ-पैर टूट जाते हैं।
यह भी पढ़ें- माथेरान घूमने के लिए यात्रियों का खत्म होगा इंतजार, 1 नवंबर से शुरू होगी नेरल से माथेरान टॉय ट्रेन!
हालांकि, मुंबई की लोकल ट्रेन से सिर्फ तीन बार सफर करने वाले आदित्य ठाकरे को लोगों का हाल क्या ही पता होगा, धारावी वासियों के पुनर्विकास का मुद्दा 20 वर्षों से लंबित है। आप और कांग्रेस के आपके मित्र धारावी के लोगों को हमेशा झुग्गी-झोपड़ियों में रखना चाहते हैं।
आदित्य ठाकरे ने इन सवालों के जवाब में कहा, “कॉन्ट्रैक्टर मंत्री (सीएम) ने पसंदीदा ठेकेदारों को काम दिए हैं। कॉन्ट्रैक्टर ने नगर निगम को लूटा, पैसा निकाला, लेकिन काम नहीं हुआ। अब जब नगर निगम का खजाना खत्म हो गया है। खजाना भरने के नाम पर मुंबई की जमीन बिल्डर के गले में डाली जा रही है। सूरत लूट का बदला, बीजेपी, एकनाथ शिंदे के हाथों से करवा रही है।”
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जनसभा को करेंगे संबोधित, क्या अकेले चुनाव लड़ेगी सपा!






