वसई विरार महानगरपालिका (pic credit; social media)
Maharashtra News: वसई-विरार नगर निगम (VVMC) चुनाव की तैयारियों में अहम कदम उठाते हुए शुक्रवार शाम वार्ड संरचना का प्रारूप घोषित कर दिया गया। नए प्रारूप के अनुसार, शहर को 29 वार्डों में विभाजित किया गया है और इनमें से 28 वार्डों में चार-चार जबकि एक वार्ड में तीन नगरसेवक चुने जाएंगे। इस तरह कुल 115 नगरसेवकों का चुनाव होना है।
इस प्रारूप के अनुसार प्रत्येक वार्ड की आबादी लगभग 40,000 से 45,000 तय की गई है। नागरिक इस वार्ड संरचना पर आपत्तियां और सुझाव 4 सितंबर 2025 दोपहर 3 बजे तक दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए मनपा मुख्यालय, प्रभाग कार्यालयों और मनपा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। आपत्तियां व सुझाव लिखित रूप में आयुक्त या संबंधित प्रभाग कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। मनपा ने स्पष्ट किया है कि सभी आपत्तियों पर पारदर्शी ढंग से सुनवाई की जाएगी।
दरअसल, वसई-विरार मनपा का कार्यकाल जुलाई 2020 में समाप्त हो चुका है, लेकिन कोरोना संकट के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशानुसार चुनाव की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियां अपने-अपने मोर्चों की तैयारी कर रही हैं और इच्छुक उम्मीदवारों में उत्साह दिखाई दे रहा है। पांच साल बाद हो रहे इस चुनाव में सत्ता की कुर्सी कौन हासिल करेगा, इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भाग लें और यदि आवश्यक हो तो नियत समय सीमा के भीतर अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत करें, ताकि अंतिम प्रभाग रचना अधिक संतुलित और व्यवस्थित रूप से तैयार की जा सके।